Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Krishnagiri (Tamil Nadu).


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
16-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा तमिलनाडु के कृष्णागिरी में जनसभा एवं तिरूनवन्नामलई में रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

तमिलनाडु की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने वाली है।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश तमिल भाषा और संस्कृति को केवल भारत में नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाना है।

**********************

केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए हजारों करोड़ भेजती है, लेकिन यह रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।

**********************

 डीएमके सरकार फेमिली इन्टरप्राइज से अधिक कुछ नहीं है, केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही तमिलनाडु की जनता और युवाओं का उत्थान कर सकती है।

**********************

आज का युवा पुरानी राजनीति नहीं चाहता, वह ऐसी राजनीति से जुड़ना चाहते हैं जिसमें देश के साथ साथ व्यक्तिगत भविष्य भी सुरक्षित हो।

**********************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल सत्ता की लालच में राजनीति नहीं करती और तुष्टीकरण से परे है।

**********************

 देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए देश में एक स्टार्टअप कल्चर का आरंभ हुआ है।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में जनसभा और तिरूवन्नामलई में रोड शो को संबोधित किया। कार्यक्रमों के दौरान कृष्णागिरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी श्री सी नरसिम्हन और तिरूवन्नवलई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी श्री ए. अस्वत्थामन उपस्थित रहे। श्री सिंह ने तमिलनाडु की महान सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और मोदी सरकार द्वारा तमिलनाडु के विकास के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा दिए गए सनातन विरोधी वक्तव्यों की आलोचना की। उन्होंने  कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियां केवल सरकार बनाने और भ्रष्टाचार करने के लिए राजनीति करती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी देश निर्माण के लिए संकल्पित है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन लगभग सभी मंदिरों में विशेष पूजन एवं अन्नदान आयोजित किए गए थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तमिलनाडु के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में आकर पूरे विधि-विधान के साथ कम्ब रामायण का पाठ किया। तमिल संस्कृति आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन के बहुत कीब है। जब देश में नई संसद का निर्माण हुआ, तो न्याय, स्वतंत्रता और संस्कृति के प्रतीक संगोल को पूरे विधि विधान के साथ संसद में स्थापित किया गया। आज जब देश में तमिलनाडु चर्चा होती है, तो सेंगोल का स्मरण स्वतः ही हो जाता है। पिछले साल सितंबर तक तमिलनाडु के बाहर शायद ही कोई सेंगोल शब्द से परिचित था, आज इस देश का नागरिक सेंगोल से परिचित है। भारतीय लोकतंत्र के मंदिर में सेंगोल की स्थापना करके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में तमिल संस्कृति का मान बढ़ाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने काशी और सौराष्ट्र में तमिल संगमम की शुरुआत की, महान कवि सुब्रह्मण्य भारती के सम्मान में उनके जन्मदिवस 11 दिसंबर को राष्ट्रीय भाषा दिवस के रूप में घोषित किया और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में एक तमिल स्टडीज सेंटर की भी शुरुआत की।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 74वे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए तमिल भाषा में वक्तव्य दिया था। वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा से प्रेरित होकर जी20 की थीम तैयार की गई थी, जिसका नामवन फेमिली, वन फ्यूचररखा गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश तमिल भाषा और संस्कृति को केवल भारत में नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाना है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भारत की विभिन्न संस्कृतियों को समूचे विश्व में पहचान दिलाने का वादा किया है। आज भारत आजादी के अमृतकाल में नए संकल्पों के साथ प्रवेश कर चुका है। स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद विपक्ष की सरकारों में भारत का विकास अत्यंत धीमी गति से हुआ, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भारत की अभूतपूर्व गति देखने को मिली है। पिछले एक दशक में भारत में सफलता के नए आयाम स्थापित हुए हैं।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज विश्वभर में भारत का कद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा है। विपक्ष के शासनकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उचित सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन अब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अन्य देश भारत को गंभीरता से सुनते है। 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है। दुनिया भर के अर्थशास्त्री मानते हैं कि 2027 तक भारत अर्थव्यवस्था में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही है। आज भारत में चीन के बाद सबसे अधिक मोबाईल फोन बनाए जा रहे है और देश में 92% मोबाईल का निर्यात किया जा रहा है। पहले भारत रक्षा उपकरणों के मामले में दूसरे देशों पर आश्रित था, छोटा से छोटा उपकरण दूसरे देशों से आयात किया जाता था। आज भारत में आईएएनएस विक्रांत जैसे एयर क्राफ्ट बनाए जा रहे हैं। आज भारत हेलिकॉप्टर, मिसाइल, टैंक और फाइटर प्लेन सिर्फ बना रहा है, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहा है। भारत ने 7 वर्षों के भीतर 21 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया है और भविष्य में फाइटर प्लेन का इंजन भी भारत में बनेगा। आज भारत की गिनती दुनिया के उन चुनिंदा देशों में होती है, जहां 5जी मोबाईल कनेक्टिविटी है और माननीय प्रधानमंत्री जी ने 5जी के साथ ही 6जी की तैयारी शुरू कर दी है। आज दुनिया की सबसे सस्ती मोबाईल डाटा सुविधा आज भारत में उपलब्ध है। 2014 से लेकर आज ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बढ़कर 80% हो गई है। जन-धन मोबाईल आधार योजना के माध्यम देश के किसानों, गरीबों और मजदूरों के खातों में 20 लाख करोड़ का स्थानांतरण किया गया है। भाजपा सरकार ने जनता का पैसा बिना किसी भ्रष्टाचार के जनता तक पहुंचाया है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 से पहले देश में 10-12 किमी सड़क प्रतिदिन बनती थी, आज प्रतिदिन लगभग 37-40 किमी सड़क बनाई जा रही है। आज पूरे देश में नए हवाईअड्डों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, पहले देश में 74 थे, अबतक देश में 148 हवाईअड्डे बन चुके है। 2014 तक भारत में केवल 7 एम्स थे, आज देश में 22 नए एम्स में से कुछ बन चुके हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल सत्ता की लालच में राजनीति नहीं करती, बल्कि देश का विकास करने हेतु कटिबद्ध है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु डिफेन्स कॉरिडर का निर्माण किया। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति तुष्टीकरण से परे है। भाजपा सरकार द्वारा तमिलनाडु में जो निवेश किया गया है, वह वहां के युवाओं के काम आएगा। देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए देश में एक स्टार्टअप कल्चर का आरंभ हुआ है। ऐसी व्यवस्था का विकास किया जा रहा है, जिसमें देश का युवा रोजगार मांगने के स्थान पर रोजगार देने के योग्य बने। तमिलनाडु का विकास केन्द्रीय सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने तमिलनाडु को पीएम मित्र मेगा टेक्स्टाइल पार्क, बंगलुरु-चेन्नई एक्स्प्रेसवे एवं अन्य योजनाएं दी गई हैं।

 

श्री राजनाथ सिंह ने डीएमके सरकार पर करार प्रहार करते हुए कहा कि डीएमके सरकार फेमिली इन्टरप्राइज से अधिक कुछ नहीं है। डीएमके सरकार में तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त नहीं हुए। केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही तमिलनाडु की जनता और युवाओं का उत्थान कर सकती है। तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री के अन्नामलाई प्रशासनिक सेवा को छोड़कर तमिलनाडु के विकास के लिए राजनीति से जुड़े। आज का युवा पुरानी राजनीति नहीं चाहता, वह ऐसी राजनीति से जुड़ना चाहते हैं, जिसमें देश के साथ साथ व्यक्तिगत भविष्य भी सुरक्षित हो। डीएमके की सरकार ने केवल परिवारवाद की राजनीति की है, इसके विपरीत भाजपा सरकार देश के विकास को प्राथमिकता देती है।

 

डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए हजारों करोड़ भेजती है, लेकिन यह सारा रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। तमिलनाडु के बच्चे ड्रग्स कारोबार का शिकार हो चुके हैं और सवाल उठता है कि ड्रग्स माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है? एनसीबी ने जिस ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध तमिलनाडु के एक राजनीतिक परिवार से हैं।


केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विकास, सुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए जो प्रतिबद्धता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई है, वो पिछले 7 दशकों में किसी ने नहीं दिखाई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 9 सालों के कार्यकाल में ये साबित किया है कि वो एक साफ सुथरे ईरादे के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। विपक्ष जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा इंडी गठबंधन के लोग भाजपा पर हमला करते करते हिन्दू धर्म का भी अपमान करने लगे हैं। जिस शक्ति में हिन्दू धर्म की आस्था है, इंडी गठबंधन के नेता उसका विनाश करने की बात करते हैं। हिन्दू धर्म में शक्ति का मतलब होता है, मातृ शक्ति, नारी शक्ति और तमिलनाडु में मां मरिअम्मन, कांची-कामाक्षी और मदुरई मीनाक्षी आदि ये सभी शक्तियां हैं।  

 

कांग्रेस और द्रमुक से प्रश्न करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या इंडी गठबंधन ये कहना चाहता है कि वह नारी शक्ति और मातृ शक्ति का विनाश करेंगे? भाजपा का विरोध करते करते अब इंडी गठबंधन के लोग हिन्दू देवी-देवताओं के साथ नारी शक्ति के भी अपमान करने पर उतर आए हैं। डीएमके ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया था, वही डीएमके का असली चेहरा है। ये इंडी गठबंधन के लोग संसद में महिला आरक्षण बिल का भी विरोध करते हैं। महिलाओं के प्रति इसी मानसिकता के कारण ही तमिलनाडु में माताओं-बहनों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। श्री राजनाथ सिंह ने जया अम्मा को याद करते हुए तमिलनाडु के विकास के लिए किये गए उनके कार्यों की सराहना की।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु वह धरती है जिसने हमें सी. राजगोपालाचारी, के कामराज और वाई रामचन्द्रन जैसे महान नेता दिए हैं। चाहे संविधान की बात हो, राजनीति में ईमानदारी की बात हो या फिर मिड-डे मील जैसी जनकल्यानकारी योजना की बात हो, ये सभी नेता भाजपा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इन सभी महान नेताओं से प्रेरित हैं। पहली बार देश में एक ऐसी सरकार आई जो श्रीलंका के साथ अच्छे राजनयिक रिश्तों का मछुआरों को सहूलियत देने के लिए उपयोग किया। लेकिन कांग्रेस ने कई ऐसे कार्य किए हैं जिसका हर्जाना भारत को भुगतना पड़ा है। जब इंडी गठबंधन की कांग्रेस पार्टी ने भारतीय तमिल मछुआरों का कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को भेंट दे दिया, तो वे किस हक से तमिलनाडु के लोगों के हक के लिए लड़ने की बात कर रहे हैं। श्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु की जनता से आने वाली 19 अप्रैल को डीएमके सरकार के खिलाफ मतदान करके इंडी गठबंधन को दंण्डित करने और श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

**********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन