Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Kerala.


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
17-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा केरल के कासरगोड और वटकारा (कन्नूर) में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ जीतकर लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।

**********************

भारतीय जनता पार्टी धर्म या जाति के आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव का समर्थन नहीं करती, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करती हैं।

**********************

कांग्रेस और वामपंथी दलों की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत में विश्वसनीयता का संकट उत्पन्न हो गया है, लेकिन भाजपा ने इसे भी चुनौती के रूप में स्वीकारा है।

**********************

कांग्रेस और माकपा के नेताओं ने कई बार रामनवमी के भी दिन विभिन्न बाधाएं उत्पन्न करने का प्रयास किया, लेकिन भारत का इतिहास है, जिसने प्रभु राम का विरोध किया उसका नाश हुआ है।

**********************

क्या आप कांग्रेस और LDF पर विश्वास कर सकते हैं? ये लोग केरला में आपस में सबसे ‘थल्लू कूडल’ (लड़ाई) करते हैं। लेकिन, दिल्ली में यही कांग्रेस और लेफ्ट दोस्ती बढ़ाने के लिए ‘मोडिराम मातल’ करते हैं। यहां केरला में ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।

**********************

कांग्रेस और एलडीएफ का दार्शनिक दृष्टिकोण केरल की महान संस्कृति से मेल नहीं खाता है।

**********************

वामपंथी दल और कांग्रेस पार्टी भारत की शक्ति को कमजोर करना चाहती हैं। परमाणु शक्ति को खत्म करने के वादों से देश की सुरक्षा को कमजोर करने की साजिश चल रही है।

**********************

केरल की कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। चर्च के पादरी हिंसा का शिकार हो रहे हैं, कॉलेज परिसर  साम्यवादी कार्यकर्ता के अड्डे बन गए हैं, लेकिन सीपीएम की सरकार चैन की नींद सो रही है।

**********************

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषित किया है कि अगले 5 वर्षों के भीतर 3 करोड़ लोगों को पक्का आवास और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत मुफ्त इलाज मिलेगा।

**********************

भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य केरल को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाना है।

**********************

भाजपा केरल में इको-पर्यटन के लिए एक नया केंद्र स्थापित करेगी, जिससे आदिवासी परिवारों को होमस्टे के अवसरों से लाभ मिलेगा।

**********************

भाजपा केरल के मछुआरों को बड़ा लाभ पहुंचाने वाले तट संरक्षण के लिए काम करेगी और मछुआरों की आजीविका को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

**********************

केरल में आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, जनता को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि को केरल सरकार कर्ज भरने के लिए खर्च कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि इस वित्तीय संकट का मुख्य कारण केरल की सीपीएम सरकार है।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को केरल के कासरगोड और वटकारा (कन्नूर) में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर केरल भाजपा सह प्रभारी श्री नलिन कुमार कटील, कासरगोड लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती एम.एल. अश्विनी, वटकारा लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रफुल्ल कृष्ण, कन्नूर लोकसभा प्रत्याशी श्री सी.रघुनाथ सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहें। जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर जोर देते हुए अनुच्छेद 370 के उन्मूलन और राम मंदिर के निर्माण जैसी भाजपा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भाजपा सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों पर राजनीतिक अवसरवादिता का आरोप लगाते हुए उनकी विश्वसनीयता की भी आलोचना की और भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट है की केरल भगवान का अपना देश है। कासरगोड की यह पावन धरती श्री केशवानंद भारती से जुड़ी हुई है जिन्होंने संविधान के लिए रक्षा के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी थी। 500 वर्षों बाद आज अयोध्या में भव्य तरीके से रामनवमी मनाया जा रहा है। भारत का संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, केरल से लेकर कश्मीर तक देश को एकत्रित करते हैं। श्री राम हमारे भगवान और संस्कृति चिह्न भी है। कांग्रेस और माकपा के नेता रामनवमी के भी दिन विभिन्न बाधाएं उत्पन्न करने का प्रयास करते है। भारत का इतिहास है, जिसने प्रभु राम का विरोध किया उसका नाश हुआ है। कांग्रेस ने अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर का विरोध किया था, जिसके कारण आज कांग्रेस पार्टी अपने अंतिम दिशा पर है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् और सभी को न्याय, किसी का तुष्टिकरण नहीं का संदेश देती है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केरल में भाजपा को डबल डिजिट वाली पार्टी बना दिया है। इस चुनाव में भी भाजपा को डबल डिजिट में सीटें हासिल करेगीभाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। जिसमें अगले 5 वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की, भारत को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का केंद्र बनाने की, पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों तक पहुंचाने की गारंटी शामिल है। मोदी की गारंटी है कि मिशन शिव शक्ति की तरह ही मिशन गगनयान में भारत सफलता हासिल करेगा।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया है और भाजपा के संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घरों का निर्माण किया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को ₹5 लाख तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। 10 करोड़ महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को आईटी, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में ट्रैनिंग दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने केरल के हर वर्ग और समूह के विकास के लिए रोडमेप तैयार किया है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ शिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि समृद्ध संस्कृति विरासत से वैश्विक पर्यटक को जोड़कर अपनी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर ले जाएंगे। भाजपा का विजन पर्यटन स्थल के समग्र विकास का है। भारतीय जनता पार्टी केरल में इकोटुरिज़म के नए सेंटर स्थापित करेगी, जिससे होम स्टे के नए अवसर सृजित होंगे और इसका बड़ा लाभ आदिवासी परिवारों को मिलेगा। भाजपा सरकार होम स्टे के लिए महिलाओं को वित्तीय सहायता भी देगी। भाजपा के संकल्प पत्र में समुद्र तटीय सुरक्षा का भी वादा किया गया है, जिससे केरल के मछुआरों को काफी सहायता होगी। एलडीएफ और यूडीएफ ने कई वर्षों तक मछुआरे समुदाय की अपेक्षा की है। भाजापा सरकार मत्स्य पालन के उत्पादन और प्रसंस्करण के लिए नए क्लस्टर बनाएगी, केरल के मछुआरों के जीवनशैली की गुणवत्ता सुधारेंगे और उनकी गरिमा को बढ़ाएंगे। कांग्रेस और वामपंथी राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत में विश्वसनीयता का संकट उत्पन्न हो गया है। लेकिन विश्वसनीयता के संकट को किसी ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा की कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं रहा है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा किया है। श्री सिंह ने कहा कि क्या आप कांग्रेस और LDF पर विश्वास कर सकते हैं? ये लोग केरला में आपस में सबसे ‘थल्लू कूडल’ (लड़ाई) करते हैं। लेकिन, दिल्ली में यही कांग्रेस और लेफ्ट दोस्ती बढ़ाने के लिए ‘मोडिराम मातल’ करते हैं। यहां केरला में ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।

 

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने जनता से वादा किया था धारा 370 को समाप्त करने के लिए, संसद में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद धारा 370 को धाराशाई कर दिया। अब जम्मू कश्मीर को भी अन्य राज्यों की तरह दर्जा प्राप्त हो गया। भाजपा के घोषणापत्र में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाना भी शामिल था। जिसके परिणामस्वरूप प्रभु श्रीराम अपने कुटिया से निकल कर भव्य महल में विराजमान हो गए हैं। अब भारत में रामराज्य लाने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर किसी भी भेदभाव का समर्थन नहीं करती और तीन तलाक को समाप्त करने के माध्यम से भाजपा सरकार ने देश की महिलाओं को समान अधिकारों का समर्थन किया है, भाजपा राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करती हैं। भाजपा अगले 5 वर्ष में समान नागरिक संहिता को लागू करेगी। भाजपा ने संसद में अधिनियम पारित करके नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने का अपना वादा पूरा किया है। यह कानून नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और एलडीएफ पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस और एलडीएफ के राजनीतिक करियर की कोई विश्वसनीयता नहीं है। केरल में इंडी गठबंधन के लोग एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं, मगर दिल्ली में एक मंच पर खड़े हो जाते हैं। केरल में कांग्रेस और वाम दल के दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु में में इनका गठबंधन है, जो इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। केरल में रबर की खेती करने वाले किसानों को बहुत मुसीबत झेलनी पड़ रही है, मगर एलडीएफ और यूडीएफ को इसकि कोई चिंता नहीं। केरल में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, जिसके कारण चर्च के पादरी को भी हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है। कॉलेज कैंपस साम्यवादी कार्यकर्ता के अड्डे बन गए है, महिलाएं, युवा और समाज के हर के वर्ग को यह भय लगता है, मगर शासन में बैठी पार्टी चैन की नींद सो रही है। महिलाएं और पहली बार मतदाता करने वाली जनता वामपंथी और कांग्रेस पार्टी के धोखाधड़ी को जनता ने समझ लिया है, इसलिए भाजपा को चुनने का समय आ गया है। जिन राज्यों से कांग्रेस और वामपंथी का शासनकाल से चली जाती है, फिर जनता उन्हें कभी सत्ता नहीं सौंपती।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने तमिलनाडु में अंतिम चुनाव 1962 में जीता था। उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार में चार दशक और ओडिशा में तीन दशक पहले चुनाव जीता था यह परिस्थिति है कांग्रेस की, देश में बहुत से राज्यों में कांग्रेस के एक भी संसद के सदस्य नही है। त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में पहले वाम दल का बोलबाला रहता था, मगर वहां की जनता ने वामदल को सत्ता से बाहर निकाल दिया है। कांग्रेस और वाम दल के देश विरोधी स्वरूप जनता को समझ आ गया है। कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना से सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का प्रमाण मांगती है। माकपा ने अपने घोषणापत्र में कहा की अगर वह सत्ता में आते है तो परमाणु हथियार को नष्ट कर देंगे। माकपा के इस वायदा के बारे में कांग्रेस का क्या सोचती है, यह जनता जानना चाहती है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 5 परमाणु टेस्ट करके, भारत को परमाणु ऊर्जा से लैस देश का दर्जा दिलाया था। भारत की ताकत को वामपंथी पार्टी और कांग्रेस कमजोर करना चाहती है। आज अन्य देशों के पास भी परमाणु शक्ति हैं, जिसे खत्म करने के वादे, देश की सुरक्षा को कमजोर करने की साजिश है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी अब भी उन्नीसवीं सदी की सोच से चल रही है, एलडीएफ भी पुरानी विचारधारा पर निर्भर है। कांग्रेस और एलडीएफ का विचारधारा केरल के महान संस्कृति से मेल नहीं खाता है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी दल कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के भी खिलाफ हैं, तीन तलाक के भी खिलाफ थे और इतना ही नहीं ये लोग ओबीसी विपक्ष को संवैधानिक दर्जा देने के भी खिलाफ थे। लेकिन सभी कार्यों को भारतीय जनता पार्टी ने कर दिखाया और शोषित एवं वंचितों को न्याय दिलाने का काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब भी विदेश जाते हैं, तो वे वहां केरल के बारे में हमेशा बात करते रहते हैं। लेकिन आज तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने विदेश जाकर केरल के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला है। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए यथाशक्ति काम किया है। रूस यूक्रेन के बीच 2 वर्ष से युद्ध चल रहा है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व के कारण युद्ध को 4.5 घंटे के लिए रोका गया और दोनो देशो में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को सुरक्षित भारत लाया गया। केरल में खुलेआम जनता के पैसे को लूटा जा रहा है। जाने कितने सहकारी बैंक में प्रदेश की जनता का पैसा जमा है, जो सीपीआई के नेताओं के भ्रष्टाचार के कारण खतरे में पड़ गया है। भाजपा सरकार कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड से जुड़े एक और घोटाले की सख्ती से जांच कारवाएगी और जनता का पैसा उन्हें वापस लौटाएगी। श्री राजनाथ सिंह ने जनता से सभी लोकसभा प्रत्याशी को विजयी बनाने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। श्री राजनाथ सिंह ने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में इस बार भाजपा केरल में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

 

**********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन