Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Secunderabad & road show in Khammam (Telangana).


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
19-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा तेलंगाना के सिकंदराबाद में आयोजित जनसभा और खम्मम में आयोजित रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ जीतकर लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।

**********************

विपक्ष की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत में विश्वसनीयता का संकट उत्पन्न हो गया है, लेकिन भाजपा ने इसे भी चुनौती के रूप में स्वीकारा है।

**********************

 भाजपा जाति, पंथ, मजहब के आधार पर राजनीति नहीं करती बल्कि इंसाफ और इंसानियत के आधार पर राजनीति करती है।

**********************

कांग्रेस और बीआरएस लूट और झूठ की सरकार रही है, जिसका परिणाम है कि कांग्रेस भारत की राजनीती से लगातार समाप्त होती जा रही है।

**********************

जनता के अविश्वास को भाजपा सरकार ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार करके अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का भरोसा जीता है।

**********************

पहली बार स्वतंत्र भारत में गरीबी से 25 करोड़ लोगों को बाहर निकालने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

**********************

बीआरएस ने भ्रष्टाचार के माध्यम से जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है, जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में आयोजित जनसभा और खम्मम में आयोजित रोडशो को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री जी किशन रेड्डी, भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के लक्ष्मण, मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री ईटेला राजेंदर, खम्मम लोकसभा प्रत्याशी श्री तंद्रा विनोद राव सहित अन्य नेतागण मंच पर मौजूद रहे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर जोर देते हुए अनुच्छेद 370 के उन्मूलन और राम मंदिर के निर्माण जैसी भाजपा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री राजनाथ सिंह ने भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना की। श्री सिंह ने वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते कद को भी रेखांकित किया और देश की प्रगति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को श्रेय दिया।

 

कांग्रेस और बीआरएस को भ्रस्ताचार में आकंठ डूबी पार्टी बताते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब वे युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उस समय श्री जी किशन रेड्डी ने मंत्री के रूप में अहम भूमिका निभाई है। भारत सरकार में मंत्री रहते हुए श्री जी किशन रेड्डी ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है उससे सभी लोग भली-भांति परिचित है। अपने संसदीय क्षेत्र में श्री जी किशन रेड्डी ने अनेकों विकास कार्य किए हैं जो कि अत्यंत ही सराहनीय है। श्री जी किशन रेड्डी पर कोई एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकताभारतीय जनता पार्टी केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि राष्ट्र के विकास के लिए राजनीति करती है। तेलंगाना दक्षिण भारत का द्वार है और तेलंगाना के गठन में केवल बीआरएस का हाथ नहीं है। सैंकड़ों लोगों ने तेलंगाना राज्य बनाने के लिए अपना योगदान दिया है और अपनी जान गंवाई है लेकिन राज्य के गठन के बाद जिस तरह से बीआरएस ने भ्रष्टाचार किया है और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है जिसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है तब तब उनके नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों की झड़ी लग गई है और इतना ही नहीं उनके नेताओं को जेल भी जाना पड़ा है। चाहे श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार हो या आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार हो पूरे विश्व में कोई भी व्यक्ति उनपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर सकता। सरकार कैसे चलाई जाती है यह भारतीय जनता पार्टी से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत का कद हर दिन बढ़ रहा है। पहले भारत की बातों को ज्यादा सुना नहीं जाता था लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व के कारण आज वैश्विक पटल पर भारत को पूरे ध्यान के साथ सुना जाता है और उसपर अमल भी किया जाता है। 2014 में भारत 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से आज भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और 2027 में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष डी सुब्बाराव ने एक पुस्तक लिखी है जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस शासन में अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में नहीं थी लेकिन उनके ऊपरअर्थव्यवस्था जुड़े आंकड़ों को जबरन अच्छा दिखाने के लिए दबाव डाला जाता रहा था श्री राजनाथ ने कहा कि झूठ बोलकर सरकार नहीं चलाई जा सकती है। कांग्रेस और बीआरएस लूट और झूठ की सरकार रही है। कांग्रेस आज पूरी तरह से पुरानी हो चुकी है और भारत की राजनीती से लगातार समाप्ति की ओर है। कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी जाति, पंथ, मजहब के आधार पर राजनीति करने वाली पार्टी नहीं है बल्कि यह इंसाफ और इंसानियत के आधार पर राजनीति करने वाली पार्टी है। भाजपा का इतिहास रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादा किया है उसे पूरा अवश्य किया है।

 

मोदी गारंटी का उल्लेख करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा अपने घोषणापत्र को पूरा करने का भरसक प्रयास करती है क्योंकि पार्टी की कथनी और करनी में अंतर नहीं रहा है। 1984 से भाजपा अपने घोषणा पत्र में कहती थी कि अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर की प्रण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हैं। प्रभु श्री राम अपनी झोपड़ी से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं, भारत में राम राज्य आने का यह शुभ संकेत है। भारतीय जनता पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल कर धारा 370 को समाप्त किया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक को समाप्त कर, महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित की। भाजपा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पास करने की बात की थी और हमने प्रतिबद्धता के साथ इस कानून को पास किया। कांग्रेस और सीपीएम के लोग आम जनता के बीच इस कानून को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी की भी नागरिकरता लेने वाला नहीं है , बल्कि यह नागरिकता देने वाला कानून है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक चरित्र और विचारधारा है। विपक्षी नेताओं की कथनी और करनी में अंतर के कारण ही आज भारत की राजनीति पर विश्वास का संकट पैदा हो गया है। जनता के अविश्वास को भारतीय जनता पार्टी ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का भरोसा जीतने का काम किया। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज विश्वभर में भारत का कद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान युद्धविराम करवाकर 22 हजार भारतीय छात्रों को युद्ध के बीच से सकुशल भारत लेकर आए थे। विपक्षी लोग यह आरोप लगाते कि भाजपा की धरम के आधार पर भेदभाव करती है बल्कि अरब के 5 मुस्लिम देशों ने अपने यहां के सर्वोच्च सम्मान से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सम्मानित किया है। कांग्रेस के शासन में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का दावा था कि कांग्रेस सरकार देश से गरीबी हटाएगी लेकिन हटाना तो दूर ये लोग गरीबी कम करने में भी असक्षम साबित हुए हैं। पहली बार स्वतंत्र भारत में गरीबी से 25 करोड़ लोगों को बाहर निकालने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन बहुत ही तेजी के साथ हुआ है। भारत आज दुनिया का एक मात्र पहला देश है जहां यूपीआई के माध्यम से पूरे विश्व का 46 प्रतिशत ट्रांजेक्शन केवल भारत में होता है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी ईमानदारी और इंसानियत की राजनीति करने वाली सरकार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्टार्टअप कल्चर का शुभारंभ हुआ है। पहले देश में प्रतिदिन मात्र 8-9 किमी सड़क बनती थी, आज 38-40 किमी सड़क प्रतिदिन बन रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत देश बन चुका है। कांग्रेस के शासन में भारत रक्षा उपकरणों के मामले में दूसरे देशों पर आश्रित था, छोटा से छोटा उपकरण दूसरे देशों से आयात किया जाता था। आज भारत अपने देश में ही हेलिकॉप्टर, मिसाइल, टैंक और फाइटर प्लेन सिर्फ बना रहा है, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहा हैभारत ने 7 वर्षों के भीतर 21 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया है। केन्द्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने तेलंगाना की जनता से श्री जी किशन रेड्डी के कार्यों की सराहना करते हुए राज्य में भ्रष्टाचार मिटाने और देश का भविष्य सुनिश्चित करने हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन