Salient points of speech of Hon’ble Raksha Minister Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Jammu and Kashmir


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
22-09-2024
Press Release

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ, कोटरणक, सुंदरबनी और जम्मू की जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जम्मू-कश्मीर के गौरव को पुनर्स्थापित करने में सक्षम एकमात्र राजनीतिक दल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है।

*********************

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगी। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे चुनावों में पाकिस्तान के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं?

*********************

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण 24 सीटों पर 61 फीसदी से अधिक वोट पड़े। बिना किसी डर के लोगों ने वोट डाले और पूरी दुनिया की संदेश दे दिया है कि धारा 370 के ख़ात्म होने के बादप्रदेश में बेहतरी आयी और  जम्हूरियत मजबूत हुई है।

*********************

हमारे पूर्व  प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इंसानियत, जम्हूरियत,और कश्मीरियत पर जोर दिया था। परन्तु, यहाँ के राजनैतिक घरानों ने केवल स्वार्थी सियासत को तवज्जो दिया।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह जम्मू-कश्मीर को स्टेट का स्टेटस देने की बात चुनाव से पहले ही पार्लियामेंट में कह दी है, तो अब कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह कर रही है कि यहाँ सत्ता में आयेंगे तो प्रदेश को स्टेट का स्टेटस देंगे।

*********************

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस का सूपड़ा साफ हो जायेगा।

*********************

जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत का परचम लहराते देख कर पाकिस्तान के पेट में दर्द शुरू हो गया है।

*********************

पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर  ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी चाहती है। पाकिस्तान भी यही चाहता है। सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पाकिस्तान की प्रॉक्सी बन कर काम कर रही है?

*********************

आख़िर क्यों बार-बार कांग्रेस और उसके टूटे-फूटे इंडी अलायन्स के लोग उन्हीं मुद्दों को उछालते हैं, जो पाकिस्तान की तरफ़ से आते हैं? इन्ही लोगों ने पुलवामा को लेकर सवाल उठाये थे। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सुबूत माँगे थे और यही बात पाकिस्तान से भी आयी थी।

*********************

ऐसा लगता है कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस द्वारा पाकिस्तान का एजेंडा चलाने की कोशिश की जा रही है। मगर सभी को मालूम होना चाहिए कि भारत अब पाकिस्तान के नापाक एजेंडा को जम्मू-कश्मीर में नहीं चल देगी ।

*********************

कंगाली और बदहाली का इंटरनेशनल ब्रैंड एंबेसेडर बन चुके पाकिस्तान से अपना मुल्क संभल नहीं रहा है और उनको भारत की चिंता लगी रहती है।

*********************

आज पाकिस्तान IMF से सात बिलियन डॉलर के एक बेलआउट पैकेज के लिए गिड़गिड़ा रहा है। जितने अरब डालर का बेलआउट पैकेज पाकिस्तान माँग रहा है, उससे डेढ़ गुना ज्यादा पैसा केवल जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए पीएम पैकेज में दिया गया है।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कोटरंका (राजौरी) में जनसभाओं को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की परिवर्तनकारी यात्रा पर प्रकाश डाला और इस क्षेत्र को आतंकवाद से पर्यटन की ओर ले जाने पर जोर दिया। श्री सिंह ने जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी विपक्षी पार्टियों की आलोचना की, साथ ही इस बात पर जोर दिया कि कोई भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू नहीं कर सकता। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पुंछ प्रत्याशी श्री चौधरी अब्दुल गनी, बुधल प्रत्याशी श्री चौधरी जुल्फकार अली, जिला अध्यक्ष श्री राजेश रैना, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद रफी, श्री गुरदीप सिंह सहित अन्य नेता सहित पार्टी के जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए भाजपा के प्रत्याशी उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्र सेवा की उनकी लंबी यात्रा और अनुभव के बाद, वह कह सकते हैं कि यदि जनता श्री चौधरी अब्दुल गनी को विधानसभा में भेजा, तो उनकी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा। जब भी भारत के सम्मान और गरिमा पर आंच आई है, तब सिख समुदाय हमेशा सबसे आगे खड़ा रहा है। भारत की संस्कृति को संरक्षित करने में सिखों का बहुत बड़ा योगदान है और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। दस वर्षों के अंतराल के बाद, जम्मू और कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं, मगर यह केवल प्रदेश में हो रहा विधानसभा का चुनाव मात्र नहीं है, बल्कि इसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का भी ध्यान आकर्षित किया हुआ है। लोकसभा चुनावों में 30 वर्षों के बाद, जम्मू और कश्मीर में 58.5% मतदान हुआ, जबकि लद्दाख में 82% प्रभावशाली मतदान हुआ, जो एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसे पिछले तीन दशकों में नहीं देखा गया था।

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने अनुच्छेद 370 को पूर्ण रूप समाप्त कर दिया है, जबकि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी राजनीतिक पार्टियां यह दावा करते हुए हंगामा कर रही हैं कि अगर वे सत्ता में आईं, तो अनुच्छेद 370 को बहाल कर देंगी। जम्मू कश्मीर की आम जनता को यह बात स्पष्ट रूप से जान लेनी चाहिए कि ये विपक्षी पार्टियां अनुच्छेद 370 को किसी भी तरीके से बहाल नहीं कर सकतीं, क्योंकि इसका अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी चुनाव जीतने और समर्थन हासिल करने के लिए जनता को हर तरीके से गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। एक सच्ची और अच्छी राजनीति में लोगों को धोखा देने के बजाय, पारदर्शी तरीके से उनसे जुड़कर उनका विश्वास प्राप्त करना शामिल होता है। भारतीय जनता पार्टी किसी भी हालत में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं होने देगी। धारा 370 ने जम्मू कश्मीर के लोगों का बहुत विनाश किया है, जिसके कारण अनगिनत लोगों की जान गँवानी पड़ी, जिसमें बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगों की है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले के अपने उसी दौर में लौटना चाहती है, जहां हिंसा आम बात हुआ करती थी। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के इस पैतरे का कड़ा विरोध करती है। भाजपा का मानना ​​है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समुदाय एक समान हैं। कांग्रेस ने चुनावी लाभ के लिए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच में विभाजन का रास्ता चुना था। राजनीति केवल सरकार बनाने के बारे में नहीं होनी चाहिए, बल्कि राष्ट्र निर्माण और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के बारे में होनी चाहिए।

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों में से कई मुस्लिम थे, जिन्हें वोट देने का अधिकार नहीं था, साथ ही वाल्मीकि समुदाय और सफाई कर्मचारियों को भी वोट देने के अधिकार से वंचित रखा गया था। भाजपा ने धारा 370 को हटाकर इन अधिकारों को प्रदान किया है। सभी व्यक्ति मानव हैं और उनके बीच कोई विभाजन नहीं होना चाहिए। विपक्ष सत्ता हासिल करने के लिए समुदायों को एक-दूसरे से खिलाफ लड़वाना चाहता है। विपक्ष ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटें आवंटित नहीं कीं, जबकि भाजपा ने पहाड़ी और ब्राह्मण समूहों जैसे समुदायों सहित एसटी के लिए सीटें आरक्षित की हैं। अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर को पीछे रखा, लेकिन भाजपा सरकार का लक्ष्य इसे दस वर्षों के भीतर भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक में बदलना है।

 

श्री सिंह ने कहा कि धारा 370 को निरस्त किए जाने से पहले जम्मू-कश्मीर में भारत का संविधान पूरी तरह से लागू नहीं हुआ करता था। पहले लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराया जाता था, लेकिन अब इसे फहराने से कोई नहीं रोक सकता। पीओके के लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर और पूरे भारत में जो बदलाव देखने को मिल रहा है, वह पीओके तक भी पहुंचेगा। वे भारत के साथ एकीकरण की इच्छा रखते हैं और मानते हैं कि इससे समृद्धि आएगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भाजपा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण इरादों को कामयाब नहीं होने देगी। भाजपा 'नए जम्मू-कश्मीर' के निर्माण के उद्देश्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आश्वासन दिया है कि चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने कभी भी जम्मू-कश्मीर के निवासियों के धर्म को समावेशिता में बाधा नहीं माना, ऐसी सोच केवल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की हो सकती है। विपक्ष जनता को गुमराह करता है। धारा 370 के निरस्त होने के बाद से घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आई है और जम्मू-कश्मीर अब दुनिया भर में आतंकवाद के बजाय पर्यटन के लिए जाना जाता है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव के बाद संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए प्रस्तावों को तेजी से पूरा करने का निर्देश देगी। जम्मू-कश्मीर के लोगों को अतीत को भूलकर उज्ज्वल भविष्य की ओर देखना चाहिए। देश की आजादी के बाद लिए गए कई फैसलों के कारण कभी स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में उथल-पुथल मच गई और उस उथल-पुथल से बाहर निकलना और आगे की सोच वाले विकास को बढ़ावा देना जरूरी है।  

 

श्री सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व सरकारों ने इस क्षेत्र को लंबे समय तक पिछड़ा रखा है, इसके समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की उपेक्षा की है। यह वह भूमि है जहाँ कभी शंकराचार्य आए थे, हजरत मखदूम साहिब की दरगाह, माता सारिका देवी का निवास और गुरुद्वारा चट्टी पातशाही है। कश्मीरी पंडित और मुसलमान दोनों ही खीर भवानी उत्सव और अमरनाथ यात्रा जैसे उत्सवों के लिए एक साथ आते थे, जो एकता की भावना को दर्शाता था। क्षेत्रीय राजनीतिक नेताओं ने इस सद्भाव को नष्ट कर दिया है, मगर जम्मू और कश्मीर को नष्ट नहीं किया जाएगा। पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का सिद्धांत "इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत" पर केंद्रित था, जबकि वर्तमान की राजनीतिक पार्टियों का पूर्ण उद्देश्य केवल राजनीति और राजनीति है। राजनीतिक चर्चाएँ केवल राजनीतिक चालबाज़ियों पर नहीं, बल्कि मानवता पर केंद्रित होनी चाहिए। विपक्ष के पास हमेशा से देश के लिए दृष्टिकोण को लेकर स्पष्टता का अभाव था। जिन व्यक्तियों ने कश्मीर की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उन्हें अनुच्छेद 370 के कारण वहां अपना घर बनाकर बसने के अधिकार से वंचित कर दिया गया।

 

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि कोई राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर के गौरव को बहाल कर सकता है, तो वह भाजपा है और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही ऐसा कर सकते हैं। लोगों ने अंतरराष्ट्रीय स्थर  पर भारत की पिछली स्थिति को देखा है और वे भारत की वर्तमान स्थिति को भी देख रहे हैं। आज अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भारत का कद काफी बढ़ गया है। पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन अब जब भी भारत बोलता है तो दुनिया ध्यान देती है। अर्थव्यवस्था के मामले में भारत वर्ष 2014 से पहले 11वें स्थान पर था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महज 7-8 वर्षों में भारत को सफलतापूर्वक 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना कर विश्व पटल पर स्थापित किया है। कई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय फर्म और प्रमुख अर्थशास्त्री अब दावा करते हैं कि भारत की तीव्र वृद्धि को देखते हुए यह निर्विवाद है कि 2027 तक भारत आर्थिक आकार के मामले में विश्व के शीर्ष तीन देशों में शामिल होगा। जम्मू कश्मीर की परीस्तिथि पहले ऐसी हुआ करती थी कि लोग डर के कारण वोट देने के लिए अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पाते थे, लेकिन आज उन्हें न कोई भय है और न ही कोई रोक थाम। जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव के पहले चरण में 61% से अधिक मतदान हुआ, जो जम्मू-कश्मीर में 30 साल में पहली बार हुआ है। इससे दुनिया को यह संदेश गया है कि सरकार ने भारत की बेहतरी के लिए धारा 370 को खत्म किया है। घाटी के लोगों ने लोकतंत्र के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

 

श्री सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का जश्न मनाया जाना पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब है। भारत पाकिस्तान के साथ दुश्मनी नहीं चाहता। हालांकि, अपने आंतरिक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में लिप्त रहता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में उनके मुख्य अजेंडे धारा 370 को बहाल करेंगे। पाकिस्तान को भारत के चुनावों में हस्तक्षेप करने का अधिकार किसने दिया है? कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे इन चुनावों में पाकिस्तान की प्रॉक्सी बन कर काम कर रही है? इंडी अलायंस पाकिस्तान से उत्पन्न मुद्दों को उठाना चाहता है, विपक्ष पुलवामा हमले और सर्जिकल और हवाई हमलों पर सवाल उठा रहा है, जो पाकिस्तान से आने वाले समान आख्यान को दर्शाता है। ऐसा क्यों होता है? पाकिस्तान गरीबी और निराशा का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बन गया है, जो आईएमएफ से 7 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज की भीख मांग रहा है। पाकिस्तान जो पैकेज मांग रहा है, उससे डेढ़ गुना ज्यादा राशि पीएम पैकेज में दिए हैं। पाकिस्तान की वर्तमान दुर्दशा सांपों के पालन-पोषण और व्यापार का परिणाम है, जिसके परिणाम विनाशकारी हैं। आतंकवाद के निर्यात का उनका कारोबार लगभग खत्म हो चुका है और जम्मू-कश्मीर की धरती से आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी झूठ और भ्रामक बातें फैलाती है। उनके नेता ने अमेरिका में दावा किया है कि मुद्दा भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने की अनुमति नहीं देने का है। विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने की राहुल गांधी की कोशिशें अंतरराष्ट्रीय समुदाय में देश की छवि खराब करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा हैं। जनता कांग्रेस की ऐसी हरकतों का कड़ा जवाब देगी। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका माना जाता है, उसके बाद चीन का नंबर आता है। यह गर्व की बात है कि महज ढाई साल के भीतर भारत अमेरिका और चीन दोनों के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने ये निश्चय किया है कि अब आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

 

माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री बनने से पहले वे गृह मंत्री रह चुके हैं और कश्मीर गए थे, जहां उन्हें पता चला कि 9-10 साल के मुस्लिम बच्चों पर पत्थरबाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। उस समय उन्होंने निर्देश दिया था कि ये बच्चे दोषी नहीं हैं, बल्कि उन्हें गुमराह किया गया है, इसलिए उनके खिलाफ सभी मामले वापस लिए जाएं। विपक्ष पर फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहा है। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी लोग चमत्कार देखेंगे।जम्मू-कश्मीर आतंकवाद के गढ़ से पर्यटन केंद्र में तब्दील हो चुका है। श्रीनगर में, जहां बहुसंख्यक मुस्लिम हैं, इसके बावजूद ताजिया जैसे जुलूसों पर प्रतिबंध लगा रहता था, भाजपा के केंद्रीय सत्ता में आने के बाद प्रदेश में विकास स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर आईआईएम जैसे संस्थानों की स्थापना से यह स्पष्ट है। श्री राजनाथ सिंह ने जनता से श्री चौधरी अब्दुल गनी को वोट देने और कश्मीर की सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कभी भी खर्च की चिंता नहीं रही। भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर में खुशहाली लाने और उसे फिर से स्वर्ग बनाने के लिए हरसंभव निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन