Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings in Churachandpur and Kangpokpi (Manipur)


द्वारा श्री अमित शाह -
23-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा मणिपुर के चुराचांदपुर और कांगपोक्पी में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पिछले पांच वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर की एन बीरेन सिंह सरकार ने प्रदेश से हिंसा और ब्लॉकेड को खत्म कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। इस बार के चुनाव में भी मणिपुर में जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार का बनना तय है।

*********************

मणिपुर में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर सभी हथियारबंद समूहों के साथ चर्चा कर इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जायेगी कि एक भी कुकी युवा को हथियार नहीं पकड़ना पड़ेगा। हमने ऐसा असम में करके दिखाया है।

*********************

इस बार के आम बजट में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दो योजना लेकर आये हैं। पर्वतमाला परियोजना के तहत हिल्स पर बसे गाँवों की कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाएगा तो वहीं वाइब्रेंट विलेज योजना से गाँवों में विकास को एक नया आयाम दिया जाएगा। ये दोनों योजनाएं मणिपुर के पहाड़ी गाँवों के लिए वरदान की तरह है।

*********************

हमने मणिपुर की जनता से वादा किया था कि हम मणिपुर को ब्लॉकेड और बंद से मुक्त करेंगे। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारी एन बीरेन सिंह सरकार ने मणिपुर को बंद और ब्लॉकेड की जगह शांति और विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है।

*********************

हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह फुटबॉल के खिलाड़ी हैं। वे गोल करना भी जानते हैं और गोल बचाना भी जानते हैं। उन्होंने मणिपुर में विरोधियों द्वारा प्रायोजित बंद, हिंसा और भ्रष्टाचार के गोल को रोकने तथा राज्य के लिए कनेक्टिविटी, विकास और शांति का गोल दागने का भी कार्य किया है।

*********************

कांग्रेस के शासन में मणिपुर उग्रवाद, घुसपैठ, ब्लॉकेड, आर्म्स ट्रेफिकिंग, भ्रष्टाचार और अंदरूनी झगड़ों के लिए जाना जाता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन में मणिपुर विकास, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स, इंडस्ट्री डेवलपमेंट और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

*********************

कांग्रेस की सरकार में मणिपुर में तीनआई’ (I) इंस्टेबिलिटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी का बोलबाला था लेकिन भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार में मणिपुर में तीनआईका मतलब है - इनोवेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटीग्रेशन।

*********************

मणिपुर में लगभग 45 वर्षों बाद शांति कायम हुई है। ब्लॉकेड निर्भर मणिपुर को बीरेन सिंह जी ने आत्मनिर्भर मणिपुर बनाने का सफल प्रयास है। हमारी सरकार के प्रयासों से उत्तर पूर्वी राज्यों में लगभग 9,500 से ज्यादा युवाओं ने आत्मसमर्पण कर अलगाववाद की राह को छोड़ा है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर के विकास के साथ-साथ मणिपुर को भी विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया है। हमारे प्रधानमंत्री जी पूर्वोत्तर में देश के सबसे अधिक प्रवास करने वाले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर का 40 से अधिक बाद दौरा किया है।

*********************

हम मणिपुर को देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है यहाँ के युवा ड्रग्स और हथियार से मुक्त कर ओलंपिक में देश के गोल्ड मैडल जीतें।

*********************

हमारी सरकार राज्य के सभी 16 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर बना कर लोकल टैलेंट को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास करेगी। हमारी सरकार 10 एकड़ भूमि पर एक ओलम्पिक पार्क बना कर स्टेट लेवल के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने हेतु तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

*********************

मणिपुर में इनर लाइन परमिट की मांग बहुत लंबे समय से हो रही थी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मणिपुर की जनता को इनर लाइन परमिट का गिफ्ट दिया है।

*********************

जब मणिपुर में कांग्रेस का शासन था, तब हिल और वैली को लड़ाने का पाप किया गया जबकि भाजपा की सरकार में हिल और वैली, दोनों का विकास किया गया।

*********************

हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जीगो टू हिल्समिशन के तहत पहाड़ से कनेक्ट करने की योजना लेकर आये हैं। आजादी के बाद पहली बार एन बीरेन सिंह सरकार ने चुराचांदपुर में राज्य कैबिनेट की बैठक कर मणिपुर के हिल्स की विकास की कहानी को नया आयाम दिया है।

*********************

पूरे भारत में गोरखाओं की कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। हमारी सरकार कुकी और गोरखा सहित सभी समुदाय को साथ में रख कर पहाड़ और वैली का एक समान विकास करेंगे।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज बुधवार को मणिपुर के चुराचांदपुर और कंग्पोक्पी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और मणिपुर की जनता से एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह, असम के मुख्यमंत्री और नेडा के चेयरमैन श्री हिमंता बिस्व सरमा और मणिपुर के प्रभारी डॉ संबित पात्रा के साथ-साथ कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर की एन बीरेन सिंह सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने, राज्य से हिंसा को ख़त्म करने और देश का एक आइडियल स्टेट बनाने का कार्य किया है। अगले पांच वर्षों में हम मणिपुर को पूर्वोत्तर का सबसे अच्छा प्रदेश बनाने का प्रयास करेंगे। मणिपुर में लगभग 45 वर्षों बाद शांति कायम हुई है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यदि मणिपुर में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो हमारी सरकार सभी हथियारबंद समूहों के साथ चर्चा करके इस प्रकार की व्यवस्था बनाएगी कि एक भी कुकी युवा को हथियार नहीं पकड़ना पड़ेगा। हमने ऐसा असम में करके दिखाया है। हमने असम में बोडोलैंड की समस्या का समाधान किया है और बोडो युवाओं को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ा है। आज एक भी बोडो युवा के हाथ में हथियार नहीं बल्कि लैपटॉप है, इंडस्ट्री की चाभी है, विकास के बाइक और गाड़ी की चाभी है। हमने कार्बी क्षेत्र में भी युवाओं को अलगाववाद की जगह विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। हमारी सरकार के प्रयासों से उत्तर पूर्वी राज्यों में लगभग 9,500 से ज्यादा युवाओं ने आत्मसमर्पण कर अलगाववाद की राह को छोड़ा है और पूर्वोत्तर और देश के विकास के साथ अपने आप को जोड़ा है। मणिपुर में हमारी बनने वाली सरकार सभी कुकी संगठनों से खुले दिल से बात करेगी और कुकी युवाओं के सामर्थ्य को राज्य के विकास से जोड़ने का कार्य करेगी।

 

श्री शाह ने मणिपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मणिपुर की जनता से वादा किया था कि हम मणिपुर को ब्लॉकेड और बंद से मुक्त करेंगे। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारी एन बीरेन सिंह सरकार ने मणिपुर को बंद और ब्लॉकेड की जगह शांति और विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है। हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जी फुटबॉल के खिलाड़ी हैं। वे गोल करना भी जानते हैं और गोल बचाना भी जानते हैं। उन्होंने मणिपुर में विरोधियों द्वारा प्रायोजित बंद, हिंसा और भ्रष्टाचार के गोल को रोकने का काम किया है और राज्य के लिए कनेक्टिविटी, विकास और शांति का गोल दागने का भी कार्य किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर के विकास के साथ-साथ मणिपुर को भी विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया है। हमारे प्रधानमंत्री जी पूर्वोत्तर में देश के सबसे अधिक प्रवास करने वाले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर का 40 से अधिक बाद दौरा किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में चाहे पहाड़ हो या मैदान, मणिपुर उग्रवाद, घुसपैठ, ब्लॉकेड, आर्म्स ट्रेफिकिंग, भ्रष्टाचार और अंदरूनी झगड़ों के लिए जाना जाता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन में मणिपुर विकास, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स, इंडस्ट्री डेवलपमेंट और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाता है। ब्लॉकेड निर्भर मणिपुर को बीरेन सिंह जी ने आत्मनिर्भर मणिपुर बनाने का सफल प्रयास है। कांग्रेस की सरकार में मणिपुर में तीनआई’ (I) इंस्टेबिलिटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी का बोलबाला था लेकिन भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार में मणिपुर में तीनआईका मतलब है - इनोवेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटीग्रेशन।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम मणिपुर को  देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है यहाँ के युवा ड्रग्स और हथियार से मुक्त कर ओलंपिक में देश के गोल्ड मैडल जीतें। आज मैरीकॉम, मीराबाई चानू, सरिता देवी और बोम्बायला देवी लैशराम पर न केवल मणिपुर बल्कि पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 325 एकड़ भूमि पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से पहला राष्ट्रीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का कार्य किया है। हमारी सरकार राज्य के सभी 16 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर बना कर लोकल टैलेंट को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास करेगी। हमारी सरकार 10 एकड़ भूमि पर एक ओलम्पिक पार्क बना कर स्टेट लेवल के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने हेतु उनके लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

 

श्री शाह ने कहा कि मणिपुर में इनर लाइन परमिट की मांग बहुत लंबे समय से हो रही थी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मणिपुर की जनता को इनर लाइन परमिट का गिफ्ट दिया है। मणिपुर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रानी माँ गाइदिन्ल्यू जी के नाम पर 15 करोड़ रुपये की लागत से मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में एक संग्रहालय बनाया जा रहा है। हमारी सरकार ने महाराजा कुलचंद्र जी की स्मृति में अंडमान-निकोबार में माउंट हेरिएट का नाम बदल कर माउंट मणिपुर कर दिया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब मणिपुर में कांग्रेस का शासन था, तब हिल और वैली को लड़ाने का पाप किया गया जबकि भाजपा की सरकार में हिल और वैली, दोनों का विकास किया गया। कोरोना के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर रिव्यू मीटिंग में मणिपुर की पहाड़ियों पर गरीब कल्याण अन्न योजना, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया। हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जीगो टू हिल्समिशन के तहत पहाड़ से कनेक्ट करने की योजना लेकर आये हैं। आजादी के बाद पहली बार एन बीरेन सिंह सरकार ने चुराचांदपुर में राज्य कैबिनेट की बैठक कर मणिपुर के हिल्स की विकास की कहानी को नया आयाम दिया है।

 

श्री शाह ने कहा कि इस बार के आम बजट में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दो योजना लेकर आये हैं - एक है पर्वतमाला और दूसरा है वाइब्रेंट विलेज। पर्वतमाला परियोजना के तहत हिल्स पर बसे गाँवों की कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाएगा तो वहीं वाइब्रेंट विलेज योजना से गाँवों में विकास को एक नया आयाम दिया जाएगा। ये दोनों योजनाएं मणिपुर के पहाड़ी गाँवों के लिए वरदान की तरह है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले दो वर्षों से मुफ्त राशन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मणिपुर के लगभग 9 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का कवच मिल रहा है। साथ ही, मणिपुर में लगभग 1.55 लाख लोगों को गैस कनेक्शन, लगभग 69,000 गरीबों को आवास दिया गया और लगभग 32,000 टॉयलेट्स बनाए गए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूरे भारत में गोरखाओं की कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। हमारी सरकार कुकी और गोरखा सहित सभी समुदाय को साथ में रख कर पहाड़ और वैली का एक समान विकास करेंगे।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन