Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Bangaon & Uluberia (West Bengal)


द्वारा श्री अमित शाह -
14-05-2024
Press Release

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल के बनगाँव और उलुबेरिया में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

4 चरणों में 380 सीटों पर चुनाव पूरा होने के साथ ही मोदी जी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं

*********************

एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेगी भाजपा और हर शरणार्थी को नागरिकता देगी

*********************

ममता दीदी, मोदी जी की योजनाओं पर केवल अपना फोटो लगाने का काम कर रही

*********************

ममता सरकार में दुर्गा पूजा में सरकारी छुट्टी नहीं मिलती, लेकिन रमजान में मिल जाती है

*********************

तुष्टीकरण के कारण ममता सरकार इमामों को सैलरी दे रही हैं पुजारियों को नहीं

*********************

ममता दीदी ने माँ, माटी, मानुष का नारा मुल्ला, मदरसा और माफिया में बदल दिया।

*********************

 

माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बनगाँव एवं उलुबेरिया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस और ममता सरकार के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया एवं साथ ही भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह, बनगाँव लोकसभा प्रत्याशी श्री शांतनु ठाकुर, उलुबेरिया लोकसभा प्रत्याशी श्री अरुण उदय पॉल चौधरी सहित अन्य पार्टी के नेतागण उपस्थित रहे।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के 4 चरणों की 380 सीटों में से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 270 सीट से अधिक सीटों पर विजयी होने वाली है। पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक सीटों पर विजयी होने पर भाजपा मतुआ समाज के लोगों को सीएए से माध्यम से नागरिकता प्राप्त कराएगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झूठ फैला रही है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत नागरिकता के लिए जो भी आवेदन करेगा, उसे परेशानी पड़ेगी । भाजपा मतुआ समाज के लोगों को भाजपा आश्वस्त करती है कि किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी। दुनिया की कोई ताकत देश के शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से रोक नहीं सकती, ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वादा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति करने के लिए घुसपैठियों को बिना इजाजत के घुसने देती है मगर मतुआ समाज के लोगों को नागरिकता देने का विरोध करती है। ममता बनर्जी को याद रखना चाहिए कि नागरिकता केंद्र सरकार के विशेष अधिकार के अंतर्गत आती है, न कि राज्य सरकारों के।

 

श्री शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने अपने शासन में दलित समुदाय के विकास के लिए मात्र 41 हजार करोड़ का बजट रखा था जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़ाकर 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया है। भाजपा ने 14 अप्रैल को समरसता दिवस, 26 नवंबर को संविधान दिवस और बाबा साहेब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ बनाने का काम किया है। 70 साल से तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट और कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण को रोक कर रखा था। मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा किया और आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। ममता बनर्जी, राहुल गांधी को प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण मिला मगर नहीं गए क्योंकि उनको वोट बैंक का डर लगता है। देश की जनता उनका वोट बैंक नहीं है इनका वोट बैंक घुसपैठिए हैं। भाजपा का वोट बैंक तो मतुआ समाज है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म करने का कार्य किया है। पश्चिम बंगाल से सिंडीकेट के राज, भतीजे के गुंडों का आतंक, घुसपैठियों को रोकने, कट मनी रोकने और बम धमाकों को रोकने का काम ममता बनर्जी नहीं कर सकती हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही इन गलत कामों को बंद करवा सकते है। पर्याप्त पानी व  संसाधन होने के बावजूद बंगाल पिछड़ गया है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ गया, मगर भ्रष्टाचार के कारण बंगाल पिछड़ गया। टीएमसी के नेता नौकरी घोटाले, गौ तस्करी और कोयला घोटाले के मामलों में जेल में बंद हैं। ममता सरकार के मंत्री के घर से 50 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। ममता बनर्जी ने आम जनता का पैसा लूटकर अपने मंत्रियों को देने का काम किया है। चिट फंड घोटाला, कोयला घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, गौ तस्करी और पैसे के बदले सवाल करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा। मोदी सरकार ने बंगाल के हर गरीब को घर, शौचालय, नल से जल, गैस सिलिन्डर, 5 किलो अनाज और 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मुहैया करवाने का कार्य किया है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजे जा रहे अनाज को भी ममता बनर्जी झूठ बोलकर अपनी सरकार की योजना बता रही हैं। मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित और समृद्ध कर, 60 करोड़ लोगों को मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करके का काम किया है। मगर ममता बनर्जी ने बंगाल में कटमनी, करप्शन, गुंडागर्दी और घुसपैठ को बढ़ावा देने का काम किया है।  

 

श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी घुसपैठियों को खुली छूट दी हुई है और बांग्लादेश से रोहिंग्या राज्य में आते हैं। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता बनर्जी ने शरणार्थियों को नागरिकता देने से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नरेन्द्र जी की केंद्र की योजनाओं को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में नाम बदल कर लागू कर रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई पीएम सड़क योजना का नाम बदलकर ममता बनर्जी ने बंगाल ग्राम सड़क योजना कर दिया। ममता बनर्जी ने पीएम फसल योजना का नाम बंगाल फसल योजना कर दिया, पीएम आवास योजना को बंगाल आवास योजना कर दिया, स्वच्छ भारत योजना को निर्मल बंगाल मिशन और जल जीवन मिशन को जल स्वप्न योजना कर दिया हैं। इन सभी योजनाओं के लिए पैसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भेजते हैं, मगर ममता बनर्जी हर योजना को अपना बात रही हैं। मोदी सरकार द्वारा भेजे जा रहे 5 किलो मुफ़्त राशन योजना में भी ममता बनर्जी ने अपना फोटो चिपकाने का काम करती हैं।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ममता दीदी मां, माटी और मानुष की बात करके आई थी, लेकिन मुल्ला, मदरसों और माफियाओं की सरकार बन गई। भाजपा सरकार सीएए लागू कर मतुआ समाज के शरणार्थियों को नागरिकता देना चाहती है, लेकिन घुसपैठियों को पनाह देने वाली ममता सरकार इसका  विरोध कर रही है। ममता बनर्जी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गई, मगर बंगाल में मुल्लों के साथ सद्भावना यात्रा में शामिल हुई। टीएमसी सरकार राज्य के इमामों को वेतन देती है, लेकिन मंदिर के पुजारियों को वेतन नहीं देती। बंगाल में ताजिया निकालने की अनुमति है, लेकिन काली विसर्जन और दुर्गा विसर्जन नहीं होने दिया जाता। दुर्गा पूजा में सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी नहीं मिलती, लेकिन ममता बनर्जी रमजान में आधे दिन की छुट्टी देती हैं। दीदी के भतीजे और उनके गुंडों द्वारा दामोदर नदी से ट्रक भर-भर का बालू की तस्करी की जा रही है। ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा वाले आएंगे, तो लक्ष्मी भंडार योजना बंद कर देंगे। मगर भाजपा कोई भी योजना बंद करने वाली नहीं है, बल्कि लक्ष्मी भंडार योजना में 100 रुपये की वृद्धि की जाएगी। उलुबेरिया में सिल्क का काम प्रसिद्ध था, मगर टीएमसी के गुंडों ने उसको बंद करवा दिया। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद 1 डिस्ट्रिक्ट 1 प्रोडक्ट के अंतर्गत इसको पुनःपुनर्जीवित किया जाएगा। रूप नदी के ऊपर बने कैनाल पर दीदी के भतीजे के गुंडे ने अपनी दुकानें बनई हुई हैं, जो किसानों से वसूली करते हैं। भाजपा उस केनाल के ऊपर से गुंडों के अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी। बंगाल में माताएं-बहनों को पानी लाने के लिए 1 से 2 किलोमीटर चलना पड़ता था। राज्य में कई बार पानी के लिए आंदोलन भी हुआ है, लेकिन ममता बनर्जी के लोग केवल कटमनी वाले घर में पानी पहुंचाने देते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद हर परिवार के घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। एक महिला मुख्यमंत्री के नाक के नीचे संदेशखली में सालों तक माताओं-बहनों पर अत्याचार होता रहा, लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हे नहीं पकड़ा। कोर्ट के आदेश के बाद भी ममता बेनर्जी गुनहगार को बचाती रही. जब केस सीबीआई को सौंपा गया, तब टीएमसी का नेता को पकड़ा गया।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने उलुबेरिया में ग्राम सड़क योजना के तहत 1300 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया और वाराणसी-रांची-कोलकाता 6 लेन एक्स्प्रेस-वे को मंजूरी दी जा चुकी है। बंगाल को 3 वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई और हावड़ा रेलवे स्टेशन का विकसित किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने 30 हजार लोगों को पक्का घर, 2 लाख 67 हजार माताओं को गैस सिलिन्डर और 71 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि प्रदान किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है। ममता बनर्जी और राहुल गांधी देश को आगे नहीं बढ़ा सकते। ममता बनर्जी ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही हैं, मगर जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी थी, तब भी इन्हीं ईवीएम के द्वारा चुनाव सम्पन्न हुआ था। मगर जनता अब टीएमसी को बंगाल से भगाना चाहती है। केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही मतुआ और नामशूद्र समाज के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा के लोगों का भला कर सकते हैं। श्री अमित शाह ने स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने और भाजपा को प्रचंड बहुमत देने का आह्वान किया।

 

**************************

To Write Comment Please लॉगिन