Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public meeting in Thoubal (Manipur)


द्वारा श्री अमित शाह -
01-03-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा थौबल, मणिपुर में आयोजित जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मणिपुर की जनता ने बंद, ब्लॉकेड, भ्रष्टाचार और अराजकता की प्रतीक कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखने का निर्णय लेते हुए पुनः जन-जन के विकास के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार लाना तय कर लिया है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जी ने पांच वर्षों में मणिपुर से बंद को विदाई दे दी है, ब्लॉकेड से मणिपुर को हमेशा के लिए बाहर निकाला और आतंकवाद पर कंट्रोल कर प्रदेश में शांति स्थापित की है।

****************

मणिपुर में पहले केवल एक ही स्टार्ट-अप चलता था, वह था - गाँधी परिवार का स्टार्ट-अप। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एन बीरेन सिंह सरकार ने नई स्टार्ट-अप पॉलिसी ला कर लगभग 200 करोड़ रुपये से 5,477 नए स्टार्ट-अप शुरू किये हैं।

****************

कांग्रेस के शासन में मणिपुर में बंद और ब्लॉकेड के समय गैस सिलिंडर का दाम प्रति सिलिंडर 3,000 रुपये, पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 300 रुपये और आटा 100 रुपये किलो तक मिलने लगता था। लगता है, इबोबी सिंह अपना कार्यकाल भूल गए हैं। हमने तो महंगाई को काबू में किया है।

****************

मणिपुर में पुनः हमारी सरकार बनने पर हम सभी उग्रवादी संगठनों के साथ बातचीत कर मणिपुर में हमेशा के लिए शांति स्थापित करने का कार्य करेंगे। भाजपा ने असम में भी ऐसा करके दिखाया है। असम में 9,000 से अधिक युवा हथियार डालकर आज समाज के मुख्यधारा में वापिस गए हैं।

****************

हम मणिपुर की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हमारी सरकार मणिपुर के एक भी युवा को भटकने नहीं देगी। उन पर गोली चलेगी और ही वे जेल जायेंगे। उन्हें मुख्यधारा से जोड़ कर मणिपुर और देश के विकास में उनकी युवा शक्ति का उपयोग होगा।

****************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार, मणिपुर की सीमा को अक्षुण्ण भी रखेगी और राज्य का विकास भी करेगी। चाहे बोडोलैंड की समस्या हो या कार्बी-ओन्ग्लोंग की या फिर त्रिपुरा की, हर समस्या का समाधान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

****************

भाजपा सरकार मणिपुर को ड्रग्स-मुक्त बनाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाएगी। इसके लिए सभी प्रकार की तस्करी रोकी जाएगी। हम मणिपुर को देश का स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए भी कटिबद्ध हैं।

****************

कांग्रेस ने हमेशा समाज में झगड़े लगाने का काम किया है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार की एक ही नीति है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

****************

कांग्रेस के 15 साल के शासन में मणिपुर में 600 से अधिक बार बंद और ब्लॉकेड हुआ लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में एक भी दिन बंद और ब्लॉकेड की नौबत नहीं आई। पिछले पांच वर्षों में मणिपुर में पर्यटकों के आगमन में लगभग 272% की वृद्धि हुई है।

****************

कांग्रेस की सरकार मणिपुर की अर्थव्यवस्था को 21,000 करोड़ रुपये पर छोड़ कर गई थी लेकिन भाजपा सरकार के पाँच वर्षों में मणिपुर की अर्थव्यवस्था 35,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

****************

हमारे बीरेन सिंह जी फुटबॉल के खिलाड़ी रहे हैं। वे गोल करना भी जानते हैं और गोल बचाना भी जानते हैं। श्री एन बीरेन सिंह जी ने मणिपुर में समृद्धि और विकास का गोल दागने का कार्य किया है जबकि भ्रष्टाचार एवं हिंसा के गोल को रोकने का कार्य किया है।

****************

मणिपुर में पहले एक ही इमा मार्केट हुआ करती थी लेकिन हमारी सरकार में पांच वर्षों में मणिपुर के 10 जिलों में इमा मार्केट बनाए गए हैं। 2017 से पहले मणिपुर में एक भी महिला पुलिस स्टेशन नहीं था लेकिन अब राज्य के हर जिले में एक-एक महिला पुलिस स्टेशन बनाया है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च कर इंफाल तक 111 किमी लंबा जिरीबाम-तुपुल-इंफाल रेलवे लाइन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। पुनः भाजपा की सरकार बनने पर मणिपुर में भी एम्स की स्थापना की जायेगी।
****************

इबोबी सिंह, गाँधी परिवार का दरवाजा खटखटाते रह गए लेकिन वे इनर लाइन परमिट (आईएलपी) लागू नहीं कर सके। हमारी डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में इनर लाइन परमिट भी लागू हुआ।

****************

स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले महाराजा कुलचंद्र ध्वजा सिंह के सम्मान में अंडमान द्वीप मेंमाउंट हैरिएटका नाम बदल कर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार नेमाउंट मणिपुर' कर दिया है।

****************

रानी माँ गाइदिन्ल्यू के नाम से 15 करोड़ रुपये की लागत से जनजातीय संग्रहालय का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया है। इसमें मणिपुर के सभी स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी स्मृतियाँ सहेज कर रखी जायेंगी।

****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को मणिपुर के थौबल में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और मणिपुर की जनता से पूर्ण बहुमत से राज्य में शांति एवं विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री शाह ने कहा कि मणिपुर की पावन भूमि भारतीय संस्कृति की संवाहक रही है। देश की आजादी को 75 वर्ष होने जा रहे हैं। मैं आज पांच साल पहले के मणिपुर को जब याद करता हूँ तो मन व्यथित हो उठता है। 2017 से पहले मणिपुर में चारों ओर अशांति, अराजकता, बंद और ब्लॉकेड का माहौल था। आये दिन आतंकी घटनाएं होती रहती थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जी ने पांच वर्षों में मणिपुर से बंद को विदाई दे दी है, ब्लॉकेड से मणिपुर को हमेशा के लिए बाहर निकाला और आतंकवाद पर कंट्रोल कर प्रदेश में शांति स्थापित की है। हमारे बीरेन सिंह जी फुटबॉल के खिलाड़ी रहे हैं। वे गोल करना भी जानते हैं और गोल बचाना भी जानते हैं। श्री एन बीरेन सिंह जी ने मणिपुर में समृद्धि और विकास का गोल दागने का कार्य किया है जबकि भ्रष्टाचार एवं हिंसा के गोल को रोकने का कार्य किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मणिपुर में कांग्रेस ने बरसों तक शासन किया। कांग्रेस की सरकार मणिपुर की अर्थव्यवस्था को 21,000 करोड़ रुपये पर छोड़ कर गई थी लेकिन भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार के पाँच वर्षों में मणिपुर की अर्थव्यवस्था 35,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। 15 सालों के शासन में कांग्रेस, मणिपुर में एम्स नहीं ला पायी। हमने मणिपुर की जनता से वादा किया है कि प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मणिपुर में भी एम्स की स्थापना की जायेगी। अब मणिपुर के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी।

 

श्री शाह ने कहा कि मणिपुर, मातृशक्ति और मातृशक्ति के सम्मान के लिए जाना जाता है। मणिपुर भाजपा की अध्यक्षा श्रीमती शारदा देवी जी भी महिला हैं। मणिपुर में पहले एक ही इमा मार्केट हुआ करती थी लेकिन हमारी सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपये की लागत से पिछले पांच वर्षों में मणिपुर के 10 जिलों में इमा मार्केट बनाए गए हैं। 2017 से पहले मणिपुर में एक भी महिला पुलिस स्टेशन नहीं था लेकिन भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार ने पिछले पांच वर्षों में राज्य के हर जिले में एक-एक महिला पुलिस स्टेशन बनाया है। मणिपुर में पहले केवल एक ही नेशनल हाइवे हुआ करती थी, उस पर भी लगातार ब्लॉकेड रहने के कारण आवागमन ठप्प पड़ जाता था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 16,000 करोड़ रुपये की लगत से मणिपुर को कई हाइवे और नई सड़कों की सौगात दी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च कर इंफाल तक 111 किमी लंबा जिरीबाम-तुपुल-इंफाल रेलवे लाइन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। अब रेलवे के मानचित्र पर भी मणिपुर गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मणिपुर में पहले केवल एक ही स्टार्ट-अप चलता था, वह था - गाँधी परिवार का स्टार्ट-अप। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एन बीरेन सिंह सरकार ने नई स्टार्ट-अप पॉलिसी ला कर लगभग 200 करोड़ रुपये से 5477 नए स्टार्ट-अप शुरू किये हैं। इसमें हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगभग 56 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। मणिपुर में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर-अंदर मणिपुर में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी बन जायेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि इबोबी सिंह, गाँधी परिवार का दरवाजा खटखटाते रह गए लेकिन वे इनर लाइन परमिट (आईएलपी) लागू नहीं कर सके। हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जी को दिल्ली भी नहीं आना पड़ा। उनके एक फोन से ही श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने मणिपुर में इनर लाइन परमिट देने का निर्णय ले लिया। कांग्रेस के 15 साल के शासन में मणिपुर में 600 से अधिक बार बंद और ब्लॉकेड हुआ लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में एक भी दिन बंद और ब्लॉकेड की नौबत नहीं आई। हमारी सरकार आने से पहले मणिपुर में हर पांच-छः घंटे में बिजली गुम हो जाती थी। हमारी डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मणिपुर में पर्यटकों के आगमन में लगभग 272% की वृद्धि हुई है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने राज्य के लगभग 75 हजार छात्र-छात्राओं को सोलर लैंप दिया है। कांग्रेस की 15 साल की सरकार में मणिपुर में केवल 5% घरों में ही नल से जल पहुंचता था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली एन बीरेन सिंह सरकार के केवल पांच वर्षों के कार्यकाल के बाद अब मणिपुर में लगभग 50% घरों में नल से जल पहुँचने लगा है। हमारी सरकार के पांच वर्षों में मणिपुर, मछली उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बना है। मणिपुर में अब लगभग 32,000 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन होता है। अब मणिपुर में बाहर से मछली लाने की कोई जरूरत नहीं है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मणिपुर में लगभग 1.55 लाख माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। इबोबी सिंह कहते हैं कि गैस सिलिंडर के दाम बढ़ गए हैं। इबोबी सिंह जी, जब आपके शासन में मणिपुर में बंद और ब्लॉकेड लगता था, तब गैस सिलिंडर का दाम प्रति सिलिंडर 3,000 रुपये तक पहुँच जाता था, पेट्रोल का दाम 300 रुपये लीटर तक हो जाता था, आटा 100 रुपये किलो मिलने लगता था। आप भूल गए हैं क्या इबोबी सिंह जी। आप अपने समय को याद कीजिये तो आपको पता चलेगा कि मणिपुर से महंगाई को ख़त्म करने के लिए हमारी सरकार ने कितने बड़े कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने मणिपुर में अब तक लगभग 68,995 गरीबों को घर बना कर दिया है, किसान सम्मान निधि के तहत मणिपुर के लगभग 6 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है और मणिपुर के लगभग 9 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का कवच मिला है। आयुष्मान भारत के तहत मणिपुर के लोगों के इलाज पर अब तक लगभग 123 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मणिपुर में पुनः बनने पर हम सभी उग्रवादी संगठनों के साथ बातचीत कर मणिपुर में हमेशा के लिए शांति स्थापित करने का कार्य करेंगे। हम मणिपुर की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हमारी सरकार मणिपुर के एक भी युवा को भटकने नहीं देगी। उन पर गोली चलेगी और ही वे जेल जायेंगे। उन्हें मुख्यधारा से जोड़ कर मणिपुर और देश के विकास में उनकी युवा शक्ति का उपयोग होगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार, मणिपुर की सीमा को अक्षुण्ण भी रखेगी और राज्य का विकास भी करेगी। भाजपा ने असम में भी ऐसा करके दिखाया है। असम में 9,000 से अधिक युवा हथियार डालकर आज समाज के मुख्यधारा में वापिस गए हैं। चाहे बोडोलैंड की समस्या हो या कार्बी-ओन्ग्लोंग की या फिर त्रिपुरा की, हर समस्या का समाधान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार मणिपुर को ड्रग्स-मुक्त बनाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाएगी। इसके लिए सभी प्रकार की तस्करी रोकी जाएगी। हम मणिपुर को देश का स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए भी कटिबद्ध हैं। मणिपुर ने देश को मैरी कॉम, मीराबाई चानू, लैशराम सरिता देवी और बोम्बायला देवी लैशराम जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। मणिपुर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। साथ ही, लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से 325 एकड़ में बन रहा राष्ट्रीय खेल विद्यालय अगले कुछ सालों में शुरू हो जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मणिपुर के इतिहास और संस्कृति को सम्मानित करने का कार्य किया है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले महाराजा कुलचंद्र ध्वजा सिंह समेत कई मणिपुरी को ब्रिटिश सरकार ने दंड के तौर पर अंडमान द्वीप मेंमाउंट हैरिएटपर निर्वासित कर दिया था। मणिपुर के महाराजा के सम्मान में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने माउंट हैरिएट का नाम बदलकरमाउंट मणिपुर' कर दिया है। रानी माँ गाइदिन्ल्यू के नाम से 15 करोड़ रुपये की लागत से जनजातीय संग्रहालय का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया है। इसमें मणिपुर के सभी स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी स्मृतियाँ सहेज कर रखी जायेंगी।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज में लोगों के बीच झगड़े लगाने का काम किया है जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार की एक ही नीति है और वह है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भारतीय जनता पार्टी, मणिपुर के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। मणिपुर की जनता यह बात भलीभांति समझती है, इसलिए उन्होंने बंद, ब्लॉकेड, भ्रष्टाचार और अराजकता की प्रतीक कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखने का निर्णय लेते हुए पुनः जन-जन के विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन सरकार लाना तय कर लिया है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन