Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a massive public rally in North Tura (Meghalaya)


द्वारा श्री अमित शाह -
16-02-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा नॉर्थ तुरा, मेघालय में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन से यह तय है कि चुनाव नतीजे के दिन भारतीय जनता पार्टी मेघालय में बहुत बड़ा दल बनकर उभरेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेघालय का विकास चाहते हैं, पूर्वोत्तर को डेवलपमेंट का गेटवे बनाना चाहते हैं, इसके लिए हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूर्वोत्तर के दौरे पर 51 बार आये हैं और यहाँ के विकास को एक नई गति दी है। आजादी के बाद पूर्वोत्तर के दौरे पर इतनी बार देश के कोई भी प्रधानमंत्री नहीं आये। यही बताता है कि हमारे प्रधानमंत्री जी पूर्वोत्तर के विकास के लिए कितने संकल्पित हैं।

********************

मेघालय की राज्य सरकार की लापरवाही और उनके मिसमैनेजमेंट के कारण 2022-23 में राज्य का डेफिसिट बढ़ कर लगभग 1849 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसा केवल भ्रष्टाचार के कारण ही हुआ है। यहाँ जिस स्केल पर भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी बानगी देश में कहीं भी दिखाई नहीं देती।

********************

मेघालय एनर्जी कॉर्पोरेशन बंद होने के कगार पर गया है। आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मेघालय, देश में सबसे कम गति से विकास करने वाला राज्य है। मेघालय आते-आते श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सारी योजनायें अदृश्य हो जाती हैं। हम मेघालय को भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।

********************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति और सुरक्षा का एक नया अध्याय आरंभ किया है। पहले आये दिन पूर्वोत्तर में बंद, ब्लॉकेड, फायरिंग, बम-धमके, इंसरजेंसी और इसके कारण युवाओं की मृत्यु होती थी लेकिन आज पूर्वोत्तर में चहुँ ओर शांति है।

********************

केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद 8,000 से अधिक इनार्जेंसी ग्रुप के मेंबर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा के साथ जुड़ चुके हैं। मैं मेघालय के भी समूहों से अपील करता हूँ कि आइये, आप भी सरकार से बात कीजिये और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास के एजेंडे के साथ जुड़िये।

********************

कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों की तुलना में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्षों में नॉर्थ-ईस्ट के लिए सेन्ट्रल ग्रांट में लगभग 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यूपीए की सरकार में नॉर्थ-ईस्ट को महज 13,000 करोड़ रुपये मिलते थे जबकि आज लगभग 22,000 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

********************

मोदी सरकार के 8 वर्षों में मेघालय में नेशनल हाइवे के निर्माण पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च हुए जबकि इतने पैसे केंद्र में हमारी सरकार आने के पहले के 40 साल में भी खर्च नहीं हुए।

********************

पिछले 8 वर्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मेघालय में जितना सड़क बना, उतना उसके पहले के 20 साल में नहीं बना था। 2014 की तुलना में मेघालय में ऑप्टिकल फाइबर 5 गुना ज्यादा बिछाया जा चुका है। हमारी केंद्र सरकार ने मेघालय में 6,000 नए मोबाइल टावर भी लगाए हैं।

********************

मेघालय में 21 लाख लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना, दो लाख किसानों को किसान समान निधि, 68,000 गरीब लोगों को पीएम आवास योजना और डेढ़ लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है।

********************

हमारी सरकार बनने पर हम गारो हिल्स में मेडिकल कॉलेज बनायेंगे। यहाँ के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इससे नर्सिंग की भी फेसिलिटी बढ़ेगी। मेघालय में 39 नए एकलव्य मॉडल रेजिसेंशियल स्कूल खोले गए हैंहम गारो भाषा में पढ़ाई शुरू करने का काम करेंगे।

********************

हमने खासी, जयंतिया और तुरा क्षेत्र में एक आईटी पार्क बनाने का निर्णय लिया है। हम एक स्पेशल इकॉनोमिक जोन (SEZ) भी बनायेंगे ताकि यहाँ के युवाओं को रोजगार मिले और इलाके का विकास हो। मेघालय में हमारी सरकार बनने पर हम एमएसएमई के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान करेंगे।

********************

नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने PM-DevINE (पीएम डिवाइन) योजना शुरू की है। इसके लिए बजट में 6,000 करोड़ रुपये का प्राथमिक आवंटन किया गया है।

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज मेघालय में पश्चिम गारो हिल्स जिले के नॉर्थ तुरा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से भ्रष्टाचार-मुक्त मेघालय के निर्माण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और मेघालय के भाजपा सह-प्रभारी श्री ऋतुराज सिन्हा और गारो हिल्स क्षेत्र के भाजपा के सभी छः प्रत्याशी श्री एम संगमा (नॉर्थ तुरा), श्री बी एन मराक (साउथ तुरा), श्री थॉमस मराक (सोंगसाक), श्री बाकुल हाजोंग (राजबाला), श्री बी आर मराक (दादेंगेरे) और श्री रकनांग मोमिन (विलियम नगर) सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे

 

श्री शाह ने सर्वप्रथम गारो भाषा में नहीं बोलने के कारण सभा में उपस्थित जनता से क्षमा याचना की और कहा कि मैं आप सबके इस प्यार और समर्थन से अभिभूत हूँ। आप सबका इतनी बड़ी संख्या में इस रैली में यहाँ आना यह बताता है कि चुनाव नतीजे के दिन भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा दल बनकर उभरेगी। मैं आप सबसे अपील करता हूँ कि आ गारो हिल्स के भाजपा के सभी छः प्रत्याशियों को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की टीम का हिस्सा बनाइये और विकास के लिए गारो हिल्स के दरवाजे खोल दीजिये। आप सबके आशीर्वाद से भाजपा मेघालय में एक मजबूत दल के रूप में प्रतिष्ठित होगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद से उनके नेतृत्व में पूरे देश में विकास हो रहा है, हर गाँव - हर घर तक विकास पहुंचा है लेकिन मेघालय अभी भी मनोयोग से श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा से जुड़ नहीं पाया है क्योंकि 50 साल से यहाँ केवल और केवल भ्रष्टाचार हो रहा है। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूँ कि आप इस विधान सभा चुनाव में भाजपा को एक मजबूत पार्टी बनाइये, हम मेघालय से भ्रष्टाचार को हमेशा के लिए समाप्त करके रहेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि जब राज्य में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार होती है तो विकास को कोई रोक नहीं सकता। आदरणीय प्रधानमंत्री राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए कई योजनायें भेजते हैं लेकिन मेघालय आते-आते सारी योजनायें अदृश्य हो जाती हैं। यदि मेघालय में विकास करना है, लाभार्थियों तक उनका हक़ पहुंचाना है तो यहाँ भाजपा को मजबूत बनाना होगा और यह आपके समर्थन के बिना नहीं हो सकता। मेघालय में जस तरह से और जिस बड़े स्केल पर भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी बानगी पूरे भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देती। मेघालय, भ्रष्टाचार के मामले में सबसे आगे है। मेघालय एनर्जी कॉर्पोरेशन बंद होने के कगार पर गया है। यदि आप मेघालय में सरकार नहीं बदलते तो एनर्जी कॉर्पोरेशन खड़ा नहीं हो पायेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेघालय को दो मेडिकल कॉलेज दिए लेकिन राज्य सरकार वह मेडिकल कॉलेज नहीं बना पाई। असम में हमारी सरकार आते ही 5 साल में 5 नए मेडिकल कॉलेज बने लेकिन मेघालय में नहीं बन  पाया। आप भाजपा को वोट दीजिये, भाजपा को मजबूत बनाइये, यहाँ हमारी सरकार आते ही हम गारो हिल्स में मेडिकल कॉलेज बनायेंगे। यहाँ के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हम यहाँ ऐसी व्यवस्था करेंगे कि यहाँ के युवा गारो और शिलांग में ही मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। यहाँ की छात्राएं अच्छी नर्स बन सकती हैं और देश के विकास में योगदान दे सकती हैं। यहाँ मेडिकल कॉलेज खुलने से नर्सिंग फेसिलिटी भी बढ़ेगी और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई को बढ़ावा दिया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसके लिए प्रावधान किये गए हैं। हमारी सरकार मेघालय में बनने पर हम गारो भाषा में पढ़ाई शुरू करने का काम करेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मेघालय की राज्य सरकार की लापरवाही और उनके मिसमैनेजमेंट के कारण 2022-23 में राज्य का डेफिसिट बढ़ कर लगभग 1849 करोड़ रुपये हो गया है। इतने छोटे से राज्य का इतना डेफिसिट? ऐसा केवल भ्रष्टाचार के कारण ही हुआ है। हम मेघालय को भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मेघालय, देश में सबसे कम गति से विकास करने वाला राज्य है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आप इस विधान सभा चुनाव में भाजपा का साथ दीजिये, हम मेघालय को पूर्वोत्तर का एक समृद्ध राज्य बनायेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि हमने खासी, जयंतिया और तुरा क्षेत्र में एक आईटी पार्क बनाने का निर्णय लिया है। हम एक स्पेशल इकॉनोमिक जोन (SEZ) भी बनायेंगे ताकि यहाँ के युवाओं को रोजगार मिले और इलाके का विकास हो। मेघालय में हमारी सरकार बनने पर हम एमएसएमई के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान करेंगे। हम मेघालय में बेहतर कनेक्टिविटी के प्रयास कर रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रयासों से मेघालय में 16 हवाई रूट्स का संचालन हो रहा है, हम इसे और बढ़ाएंगे। किसानों के लिए कनेक्टिविटी की सुविधा पर भी हम काम करेंगे ताकि मेघालय के किसानों की सब्जी और फ्रूट पूरे विश्व में पहुंचे। इससे किसानों की आय में काफी वृद्धि होगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्षों में मेघालय में नेशनल हाइवे के निर्माण पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च हुए जबकि इतने पैसे केंद्र में हमारी सरकार आने के पहले के 40 साल में भी खर्च नहीं हुए। आजादी के बाद के 50 साल का काम एक ओर और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 8 साल का काम दूसरी ओर - मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। पिछले 8 वर्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मेघालय में जितना सड़क बना, उतना उसके पहले के 20 साल में नहीं बना था। 2014 की तुलना में मेघालय में ऑप्टिकल फाइबर 5 गुना ज्यादा बिछाया जा चुका है। हमारी केंद्र सरकार ने मेघालय में 6,000 नए मोबाइल टावर भी लगाए हैं। मेघालय में 39 नए एकलव्य मॉडल रेजिसेंशियल स्कूल खोले गए हैंनॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने PM-DevINE (पीएम डिवाइन) योजना शुरू की है। इसके लिए बजट में 6,000 करोड़ रुपये का प्राथमिक आवंटन किया गया है। हमारी सरकार बनने पर इस योजना का सबसे अधिक लाभ मेघालय को ही मिलने वाला है। गारो हिल्स में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को इससे नई गति मिलेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूर्वोत्तर के दौरे पर 51 बार आये हैं और यहाँ के विकास को एक नई गति दी है। आजादी के बाद पूर्वोत्तर के दौरे पर इतनी बार देश के कोई भी प्रधानमंत्री नहीं आये। यही बताता है कि हमारे प्रधानमंत्री जी पूर्वोत्तर के विकास के लिए कितने संकल्पित हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति और सुरक्षा का एक नया अध्याय आरंभ किया है। पहले आये दिन पूर्वोत्तर में बंद, ब्लॉकेड, फायरिंग, बम-धमके, इंसरजेंसी और इसके कारण युवाओं की मृत्यु होती थी लेकिन आज पूर्वोत्तर में चहुँ ओर शांति है। केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद 8,000 से अधिक इनार्जेंसी ग्रुप के मेंबर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा के साथ जुड़ चुके हैं। इससे यहाँ विकास का माहौल बना है। मैं इस मंच से मेघालय के भी समूहों से अपील करता हूँ कि आइये, आप भी केंद्र सरकार से बात कीजिये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास के एजेंडे के साथ जुड़िये और मेघालय को विकास राज्य बनाने के लिए अपना योगदान दीजिये।

 

श्री शाह ने कहा कि हमने बांस की कटाई के लिए कई नियमों को बदला है। पूर्वोत्तर में लगभग 800 वन-धन केंद्र बनाए गए हैं। देश में बांस आधारित उत्पादों के मार्केटिंग की व्यवस्था की गई है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों की तुलना में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्षों में नॉर्थ-ईस्ट के लिए सेन्ट्रल ग्रांट में लगभग 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यूपीए की सरकार में नॉर्थ-ईस्ट को महज 13,000 करोड़ रुपये मिलते थे जबकि आज लगभग 22,000 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का भी बहुत बड़ा फायदा मेघालय की जनता को हो रहा है। आज मेघालय में लगभग 21 लाख लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का फायदा मिल रहा है तो लगभग दो लाख किसान, पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं। लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से मेघालय के लगभग 68,000 गरीब लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। मेघालय में डेढ़ लाख से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की और आदिवासी स्वातंत्र्य सेनानियों के सम्मान में संग्रहालय के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं जिनकी दूरदर्शिता के कारण आज देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी हैं। आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित हुई हैं, यह आदिवासी समाज सहित पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेघालय का विकास चाहते हैं, पूर्वोत्तर को डेवलपमेंट का गेटवे बनाना चाहते हैं, इसके लिए हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है। आप सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और मेघालय को विकास की मुख्यधारा में लायें।

 

***************************

To Write Comment Please लॉगिन