Salient points of speech of Hon'ble Union Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Namsai (Arunachal Pradesh)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
09-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा अरुणाचल प्रदेश के नामसाई की जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

पिछले 10 वर्षों में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर में हुए निवेश ने कांग्रेस की कल्पना से बहुत आगे है।

 **********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की काबिलियत रखता है।

 **********************

कांग्रेस के कार्यकाल में सीमा सुरक्षा के लिए आधारभूत संरचना को विकसित नहीं किया गया,  बल्कि हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन गंवा दी गई थी।

 **********************

भाजपा कार्यकाल में पहली बार अरुणाचल प्रदेश सहित पूरे पूर्वोत्तर को उचित सम्मान मिला है। माननीय  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर के राज्यों को अष्टलक्ष्मी” की संज्ञा दी है।

**********************

भाजपा सरकार जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किए, उसका लोकार्पण भी किया है, लेकिन कांग्रेस शासन में चुनावों से पहले शिलान्यास जरुर होते, परन्तु  उस परियोजना का लोकार्पण कभी नहीं होता था।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में किये गए लगभग सभी वादों को पूरा किया है।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री श्री चाउना मीन, भाजपा अध्यक्ष और निवर्तमान अरुणाचल लोकसभा प्रत्याशी श्री तापिर गाओ, नामसाई लोकसभा प्रत्याशी श्री चाऊ जिंगनु नामचूम सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के शासन में अरुणाचल समेत पूरे पूर्वोत्तर में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। श्री राजनाथ सिंह ने पूर्व की सरकारों पर अरुणाचल और पूर्वोत्तर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की। 

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी अरुणाचल लोकसभा प्रत्याशी श्री तापिर गाओ के की सराहना करते हुए कहा कि श्री तापिर, संसद में जनता की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाने का कार्य करते हैं। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू पूरे देश में एक सफल मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। यह अरुणाचल प्रदेश की धरती का करिश्मा ही है कि यहां ऐसे महापुरुष जन्मे हैं जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 और 2019 में लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा ने जीत हासिल की थी। 10 वर्षों में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों के कारण वैश्विक स्तर पर भारत की ख्याित और मजबूत हुई है। कांग्रेस के शासन में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत को गंभीरता से नहीं सुना जाता था, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प के कारण आज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जब भारत बोलता है तो सारी दुनिया गंभीरता से सुनती है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सीमा सुरक्षा को लेकर आधारभूत संरचना को विकसित नहीं किया गया, यहां तक की हजारों वर्ग किलोमीटर की जमीन भी गंवा दी गई थी, लेकिन भाजपा की नीतियां ऐसी हैं कि आज भारत की भूमि को कोई हड़प नहीं सकता है। भाजपा ने कांग्रेस की गलतियों को सुधारा है, सीमा अवसंरचना को सुधारने का कार्य किया हैं। कांग्रेस जिन सीमावर्ती गांवों की अनदेखी करती थी, भाजपा उनका भी तेजी से विकास कर रही है। जब भी चीन के साथ युद्ध हुआ अरुणाचल प्रदेश की जनता अहम और अग्रणी भूमिका निभाई है। हाल ही चीन ने अपनी वेबसाइट पर अरुणाचल प्रदेश का नाम बदल दिया है, लेकिन चीन को ये समझना होगा कि भारत के हिस्सों के नाम बदल देने से वह जमीन उनकी नहीं हो जाएगी बल्कि ऐसी हरकतों से भारत चीन के संबंध ही खराब होंगे। श्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे, “जिंदगी में दोस्त बदल जाते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदलते भारत की सोच है हम सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते है, लेकिन भारत के मान सम्मान पर कोई चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भारत मुंह तोड़ जवाब देने की काबिलियत रखता है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाएंगे,  विकसित भारत भाजपा का नारा नहीं है बल्कि प्रतिभागिता है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 से पहले अरुणाचल प्रदेश में 10 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार थी, जनता स्वयं यह तुलना कर सकती है पहले विकास नही होता था और अब कितना हो रहा है। नीति आयोग का मानना है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करिश्मा कर दिया है, बीते 10 वर्षों में भारत के 25 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से ऊपर उठा दिया है। 

                                                                                                                    

श्री राजनाथ सिंह ने भारत के उभरते हुए कद का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों को एक मामले में कतर देश की अदालत ने फांसी की सजा दे दी थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस मामले को लेकर कतर के राष्ट्राध्यक्ष से बात की और सैनिकों की सजा को माफ करवा दिया। यह भारत का बढ़ता हुआ कद है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने युद्धविराम करवाकर छात्रों को वहां से सुरक्षित निकलवाया। श्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश भौगोलिक रूप से भारत का पहला प्रदेश है, भगवान सूर्य भी पहला कदम अरुणाचल प्रदेश में ही रखते हैं। रणनीतिक तौर पर विशेष इस प्रदेश के साथ पूरे पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने चिंता की है और सम्मान दिया है प्रधानमंत्री जी ने पूर्वोत्तर के राज्यों को अष्टलक्ष्मी की संज्ञा दी है

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकारें कहती कुछ थीं और करती कुछ और थीं। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कहने और करने में कोई अंतर नहीं हैअपने घोषणा पत्र में किए गए लगभग सभी वादों को भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया है जबकि अन्य राजनीतिक पार्टियां घोषणा पत्र के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य करती हैं। भाजपा ने धारा 370, राम मंदिर, सीएए और तीन तलाक समाप्त करने का वादा पूरा किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर और विशेषकर अरुणाचल में जितने कार्यों का शिलान्यास किया, उनका लोकार्पण भी किया जबकि कांग्रेस की सरकार के समय चुनावों से पहले शिलान्यास तो होते थे लेकिन कभी भी लोकार्पण नहीं होते थे। भारतीय जनता पार्टी के शासन में बिजली, पानी, सड़क और रेल जैसे कई आधारभूत कार्यों को प्राथमिकता देके पूर्वोत्तर का विकास किया गया है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते 10 वर्षों में जितना अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर में निवेश हुआ है, इससे पूर्व कभी नहीं हुआ। यह सब कांग्रेस की कल्पना से भी परे था। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 हजार करोड़ की उन्नति योजना प्रारंभ की है जिससे अरुणाचल प्रदेश का और तेजी से विकास होगा। अरुणाचल प्रदेश में 45 हजार परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध हुआ है, सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से हजारों महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सरकार ने लक्ष्य तय किया है, आज पूर्वोत्तर में सड़कों का भी विकास हुआ है। भाजपा शासन में देश का सबसे ऊचा बांधदिबांग बांधअरुणाचल प्रदेश में बनाया जा रहा है, सबसे बड़ा पुल भी पूर्वोत्तर मेंबोगीबील ब्रिजबनकर तैयार हो रहा है। श्री राजनाथ सिंह ने अंत में जनता से स्थानीय प्रत्याशियों को विजयी बनाकर देश में पुनः कमल खिलाने में अपना योगदान देने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन