Salient points of Union Defence Minister Shri Rajnath Singh’s address at public rallies in Dantewada and Kanker, Chhattisgarh


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
13-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और कांकेर में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश की जनता लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगा।

**********************

इंडी गठबंधन के सहयोगी दल राजद की नेत्री मीसा भारती आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जेल में डालने की बात कह रही हैं, जबकि जिनके परिवार के सदस्य जेल में रहे हैं, वे प्रधानमंत्री जी को जेल मे डालने की बात कर रहे हैं।

**********************

कांग्रेस सत्ता में आती है, तो घोटालों और घपलों की बाढ़ जाती है।

**********************

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्ता मिलने के बाद कल्पना से परे, गोबर और भैंस के चारे का घोटाला भी कर दिखाया। 2024 का चुनाव निपटते निपटते कांग्रेस भी निपट जाएगी।

**********************

पहले कांग्रेस की सरकारें अपनी समस्याएं लेकर दूसरे देशों के पास जाया करती थीं, लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अन्य देश अपने विवादों का समाधान खोजने के लिए भारत आते हैं।

 **********************

आजाद भारत की सभी कांग्रेस सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।
********************

पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए, लेकिन भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है।

********************

भारतीय जनसंघ के समय में ही धारा 370 समाप्त करने और राम मंदिर को बनाने का वादा किया गया था, भाजपा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इन संकल्पों को पूर्ण किया। 

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने जनधन खाते, आधार कार्ड और मोबाइल का ऐसा इकोसिस्टम बनाया है कि आज मोदी सरकार 100 पैसे भेजती है, तो लाभार्थियों के पास शत प्रतिशत राशि पहुंचती है।

**********************

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाने की शुरुआत की। भाजपा के लिए जनजातीय समुदाय वोटबैंक नहीं, बल्कि भारत का गौरव और स्वाभिमान है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा, जनता को लूटने का अधिकार किसी को भी नहीं दी जाएगी।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में बदलाव की क्रांति लेकर आए हैं। पहले लोगों को पैसे डालने या निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था, लेकिन आज घर बैठे मोबाइल से ही डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और कांकेर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उनहोंने भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले करने के लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पिछले 10 वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के समक्ष रखीं। श्री राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव सिंह, लोकसभा प्रभारी श्री महेश जैन, बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी श्री महेश कश्यप, कांकेर से लोकसभा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनावों के समय लोग कहते थे कि यहां भाजपा सरकार का बनना मुश्किल है। लेकिन हालात बदले और छत्तीसगढ़ की जनता को समझ आया कि उनका भाग्य केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बदल सकती है और जनता ने स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाई। 20 वर्षों में से 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को सेवा का मौका दिया। एक देश, एक चुनाव के विकल्प का समर्थन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इससे जनता का समय बचेगा और जनता भी इस प्रस्ताव का स्वागत कर रही है।

 

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में रही है, भ्रष्टाचार बढ़ा है। कांग्रेस के शासनकाल में जीप घोटाला, 2-जी घोटाला, खाद घोटाले, सीडब्ल्यूजी घोटाले, कोयला घोटाले, बोफोर्स घोटाले जसे अनेक घोटाले हुए। जब भी कांग्रेस की सरकार में आती है, तो घपले- घोटालों की बाढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रत्यक्ष देखा है कि कांग्रेस को सत्ता मिलने के बाद किसी की भी कल्पना से परे घोटाले हुए, यहाँ तक कि गोबर और भैंस के चारे का घोटाला कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ की जनता विधानसभा के बाद केंद्र में भी पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनाएगी, तो छत्तीसगढ़ का विकास और तेजी से होगा।

 

वैश्विक पटल पर भारत कि मजबूत उपस्थिति का उल्लेख्य करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज भारत, विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारतबनाने का संकल्प लिया है, माननीय प्रधानमंत्री जी देश के लिए अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर दिए हैं। पहले भारत को विश्व के गरीब देशों की श्रेणी में रखा जाता था और भारत की बात को गंभीरता से नहीं सुना जाता था, लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर जब भारत किसी बात को रखता है, तो पूरा विश्व गंभीरता से सुनता है। पहले भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 10 वें स्थान पर थी, जिसे मोदी सरकार ने 5वें स्थान पर पहुंचाया है। दुनिया के वित्तीय संस्थाओं का कहना है कि वर्ष 2027 तक भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकारें दूसरे देशों में अपनी समस्याएं लेकर जाती थी, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद इतना बढ़ गया है कि आज दो देशों के संघर्ष पर बात करने और समाधान निकालने के लिए सभी भारत आते हैं।

 

कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी। छत्तीसगढ़ में इससे पहले की कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई थी, यह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। आजाद भारत की हर कांग्रेस सरकार किसी न किसी भ्रष्टाचार में लिप्त रही है, लेकिन पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से जब 100 पैसे भेजते हैं, तो जनता तक केवल 14 पैसे ही पहुंचते हैं और 86 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस बात को चुनौती समझते हुए इसपर काम किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने जनधन खाते, आधार कार्ड और मोबाइल की त्रिमूर्ति का ऐसा इकोसिस्टम बनाया है कि आज मोदी सरकार 100 पैसे भेजती है, तो लाभार्थियों के पास शत प्रतिशत राशि पहुंचती है। कांग्रेस सरकारों ने अगर अपने वादों को आंशिक रूप में भी पूरा कर दिया होता, तो वर्षों पहले भारत दुनिया का ताकतवर देश बन गया होता। भाषण देकर भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं किया जा सकता है।  भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए व्यवस्था में परिवर्तन लाने की आवश्यकता होती है।

 

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजाद भारत में गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों की सबसे अधिक चिंता केवल मोदी सरकार ने ही की है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने अलग से जनजातीय मंत्रालय का गठन किया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जन-मन योजना लागू की है और जनजातीय समुदाय के किसानों को वन उपज की सही और ज्यादा कीमत दिलवाई है। कांग्रेस शासन में केवल 10 वन उपजों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 90 वन उपजों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की सुविधा देने लगे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। भाजपा के लिए जनजातीय समुदाय सिर्फ वोटबैंक नहीं, बल्कि भारत का गौरव और स्वाभिमान है। सेना और अर्धसैनिक बलों में भी देश के जनजातीय समुदाय के भाई भारत माता के लिए पराक्रम, साहस और शौर्य के साथ दुश्मन के सामने डटकर खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के लिए 35 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी पूरे देश के विकास के लिए संकल्पित होकर काम कर रहे हैं और दूसरी ओर इंडी गठबंधन के सहयोगी दल राजद की नेत्री मीसा भारती आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जेल में डालने की बात कह रही हैं। जिनके परिवार के सदस्य जेल में रहे हैं, वे प्रधानमंत्री जी को जेल मे डालने की बात कर रहे हैं। इंडी गठबंधन के नेता ऐसे बयान देकर सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा जनता की आंखों में धूल झोंक कर नहीं, बल्कि जनता की आंखों में आखें डालकर जनसमर्थन हासिल करती है।

 

रक्षा मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में बदलाव की क्रांति लेकर आए हैं। आज हर आदिवासी के हाथ में मोबाइल है। पहले लोगों को पैसे डालने या निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था, लेकिन आज देश की जनता घर बैठे-बैठे मोबाइल से ही डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रही है। कांग्रेस शासन में पिछड़े देशों में गिने जाने वाले हमारे देश में आज विश्व के लगभग 46 फीसदी डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। कांग्रेस चुनाव से पहले घोषणापत्र में बड़े-बड़े वादे करती है और ऐसा ही भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पिछले विधानसभा चुनाव में किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस निरंतर वादे करती आई है, लेकिन अपने वादे कभी पूरे नहीं किए। लेकिन भाजपा जो भी कहती है वो करती है। भाजपा ने 2014 में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का वादा किया था, विपक्षी इस वादे पर उपहास किया करते थे, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी को भगवान राम को टेंट से अपने भव्य मंदिर में विराजमान कर अपना वादा पूरा किया है। 2024 का चुनाव निपटते निपटते कांग्रेस भी निपट जाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की गरीब महिलाओं तक गैस सिलेंडर पहुंचा कर, उन्हें धुएं से निजात दिलाया है, गरीबों को पक्का घर दिया है और देश की जनता के घर में नल से जल पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वोटबैंक की राजनीति के कारण केन्द्र की भाजपा सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं करके छत्तीसगढ़वासियों को इन लाभों से वंचित रखा, लेकिन अब राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के हर जरूरतमंद तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी पर मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव का आरोप लगाती है, लेकिन अरब के पांच मुस्लिम देशों ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है। नौसेना के 8 पूर्व सैनिकों को कतर की अदालत ने एक मामले में फांसी की सजा सुना दी थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कतर के राष्ट्रपति से बात कर सभी पूर्व सैनिकों को सकुशल भारत लेकर आए। कांग्रेस की नीतिऔर नियत की वजह से बड़ी संख्या में लोग पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। भारत के बढ़ते कद के कारण आज पूरा विश्व भारत की सराहना कर रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। अंत में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी श्री महेश कश्यप एवं कांकेर से लोकसभा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग की सराहना करते हुए जनता से उन्हें वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।

 

 **********************

 

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन