Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Intellectuals Meet in Thane (Maharashtra)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
15-11-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा महाराष्ट्र के ठाणे में बुद्धिजीवी सम्मेलन में संबोधन के मुख्य बिंदु

 

23 नवंबर को महाराष्ट्र में मोदी जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपानीत महायुति की फिर से सरकार बनेगी।

***************

विपक्ष के गठबंधन का नाम भले हीअघाड़ीहो लेकिन उनका कामपिछाड़ीहै।

***************

बालासाहेब ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ थे लेकिन उद्धव ठाकरे आज कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं।

***************

कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में झूठे वादों के सहारे जनता को भ्रमित करने की कोशिश करती है।

***************

कांग्रेस हमेशा ओबीसी की चैंपियन बनती है लेकिन ये कांग्रेस है जिसने लगातार आरक्षण का विरोध किया और एससी, एसटी एवं ओबीसी का हक मारा।

***************

कांग्रेस की कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में आकंठ डूबी हुई है।

***************

राहुल गांधी कीमोहब्बत की दुकानमेंनफरत का सामानबेच रहे हैं।

***************

एनडीए और मोदी जी का विरोध करते-करते कांग्रेस एंड कंपनी अब देश का विरोध करने पर उतर आया है।

***************

26/11 आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी डोज़ियर लेकर दौड़ती रही, आतंकी कसाब को जेल में बिरयानी खिलाती रही जबकि मोदी सरकार ने आतंक पर सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक किया।

***************

यूपीए शासन में गृह मंत्री सुशील शिंदे खुद कश्मीर के लाल चौक जाने से डरते थे लेकिन आज मोदी सरकार में लोग लाल चौक पर आइसक्रीम खाते हैं और बेफिक्र होकर घूमते हैं।

***************

बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर धार्मिक आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे लेकिन राहुल गांधी ओबीसी, एससी और एसटी के हिस्से का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कल्याण और विकास कार्यों का उल्लेख किया। श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले देश असुरक्षित महसूस करता था और वैश्विक पटल पर भारत को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक नई शक्ति बनकर उभरा है, जो आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के साथ विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित किया है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद श्री नरेश मस्के, विधानसभा प्रत्याशी श्री संजय केलकर, ओवला-मजीवाड़ा से प्रत्याशी श्री प्रताप सरनायक सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र सांस्कृतिक पुनर्जागरण, वीरों और समाज सुधारकों की भूमि है। आजादी के आंदोलन का वीर सावरकर ने नेतृत्व किया, संविधान बनाने में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने नेतृत्व किया और समाज सुधार के लिए ज्योतिबा फुले व अन्य समाज सुधारकों ने अपना योगदान दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में राजनीति की परिभाषा को बदल दिया है, एक समय में राजनीति का अर्थ तुष्टीकरण, वंशवाद, भ्रष्टाचार, वोट के लिए जनता को गुमराह करना और फूट डालो, राज करो था, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने राजनीति को विकासवाद से साथ जोड़ा है।सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मंत्र पर चलकर, श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को विकसित भारत के संकल्प के साथ जोड़ने का कार्य किया है। यह राजनीति की संस्कृति में बहुत बड़ा परिवर्तन है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले एक ही शब्द चर्चा में थाएंटी इन्कमबेंसी’, लेकिन 2014 के बाद राजनीति मेंप्रो इन्कमबेंसीशब्द का उपयोग होना शुरू हो गया है। आजादी के लड़ाई के बाद नेहरू जी ने तीन चुनाव जीते, क्योंकि उस समय विपक्ष बहुत कमजोर था। आज 60 साल के बाद जब विपक्ष मजबूत है, तब भी देश की जनता ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है। 50 वर्षों के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में कोई सरकार दोबारा लौटी है, उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बार सरकार बनाई है, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी भाजपा दूसरी बार जीती है, नागालैंड में तीसरी बार और मणिपुर में दूसरी बार भाजपा जीती है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकारें अब रिपीट होती है, यहप्रो इन्कमबेंसीका नतीजा है यही घटना 23 तारीख को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के समय भी होगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार महाराष्ट्र में दोबारा बनेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व के कारणप्रो इन्कमबेंसीके साथ भाजपा की सरकार रिपीट हो रही है। भाजपा सरकार ‘pro–poor’ है जो गांव, गरीब, दलित, वंचित, पीड़ित, किसान और महिलाओं की चिंता करती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने घोषणापत्र को कभी गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में वो पुराने वादों को दोहराकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करती है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुएरिपोर्ट कार्ड की राजनीतिको महत्व दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने भाषणों में हमेशा किए गए कार्यों का हिसाब जनता के सामने रखते हैं। उन्होंने न केवल अपने वादे पूरे किए, बल्कि कई ऐसे कार्य भी किए जो वादों से परे थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीति एवं योजनाओं के कारण भारत में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं है। पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केवल दिल्ली तक सीमित रहते थे, लेकिन G20 का हालिया सम्मेलन, नए भारत की पहचान बन गया। यह सम्मेलन कच्छ से कोहिमा और कश्मीर से कन्याकुमारी तक 100 स्थानों पर आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 200 बैठकें हुईं। विश्व ने भारत की विविधता और सामर्थ्य को देखा। दिल्ली में सर्वसम्मति सेदिल्ली डिक्लेरेशनपारित हुआ और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से अफ्रीकी नेशन को G20 में शामिल किया गया। आज भारत की भागीदारी अधिकतर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर है। G7, क्वाड, शंघाई सहयोग संगठन, ब्रिक्स और आई2यू2 जैसे संगठनों में भारत प्रभावी भूमिका निभा रहा है। अब भारत जब बोलता है, तो दुनिया ध्यान से सुनती है। भारत के उठाए मुद्दे अब विश्व एजेंडा बनते हैं। यह नई छवि और नए भारत की ताकत को दर्शाता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब स्टेटस की राजनीति से आगे बढ़ चुकी है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इंडिया फर्स्ट की नीति को प्राथमिकता दिया है। आज भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान और सम्मान में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। असहमतियों के बावजूद, दुनिया अब भारत का सम्मान करती है और इसे गंभीरता से लेती है। जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने रूस जाते हैं, तो वे संतुलन बनाए रखते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने यूक्रेन भी जाते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रपति पुतिन से स्पष्ट कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है और गौतम बुद्ध की भूमि से आने वाले व्यक्ति के लिए युद्ध कोई समाधान नहीं है। अमेरिका के 47वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को "उनको अच्छा मित्र" और सबसे अच्छे नेताओं में से एक बताया, जबकि पुतिन ने उन्हें रूस-यूक्रेन संघर्ष में एक योग्य मध्यस्थ माना। ऐसे विश्वास को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अर्जित किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का उल्लेख अक्सर पाकिस्तान के साथ किया जाता था। विदेशी नेता नई दिल्ली में उतरने के बाद रावलपिंडी या लाहौर की यात्रा की योजना बनाते थे। लेकिन 2014 के बाद, दुनिया में भारत की अलग पहचान बन गयी। अब कूटनीतिक चर्चा का केंद्र आतंकवाद और कश्मीर जैसे मुद्दों के बजाय आईटी, एआई, सेमीकंडक्टर और तकनीकी विकास पर है। वर्ष 2014 के बाद, देश के बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं। मुंबई के ठाणे में ऐसी कोई सड़क नहीं बची, जहां एलिवेटेड रोड हो, ऐसी कोई गली नहीं, जहां मेट्रो का निर्माण हो रहा हो और ऐसा कोई इलाका नहीं जहां अंडरपास बन रहा हो। पिछले 10 वर्षों में देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ₹12 लाख करोड़ का निवेश किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट दिशा तय की थी कि गति, पैमाने और कौशल पर कोई समझौता नहीं होगा। यही कारण है कि केवल 10 वर्षों में देश ने इतनी महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान पर रहने वाला भारत आज ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। द इकोनॉमिस्ट जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका ने भारतीय बैंकिंग प्रणाली में आई क्रांति को रेखांकित किया है, जो अब लाभकारी और सुदृढ़ हो चुकी है। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में 500% और फार्मास्यूटिकल निर्यात में 138 गुना वृद्धि हुई है, जिससे भारत अब दुनिया की फार्मेसी बन गया है। आज 97% मोबाइल फोन भारत में बनते हैं, और एप्पल के फोन भी "मेड इन इंडिया" हैं। स्टील उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है और खिलौना निर्माण में तीसरे स्थान पर है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में हुए परिवर्तन को भी रेखांकित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति affordability, लचीलापन और भारतीय भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देकर छात्रों को सशक्त बना रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में, 1.73 लाख आयुष्मान वेलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं और रोगों की शुरुआती पहचान और रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया। पहले भारत को टेटनस, डिप्थीरिया और जापानी इंसेफेलाइटिस जैसे टीकों तक पहुँचने में दशकों लगते थे, वहीं मोदी सरकार ने कोविड-19 के दौरान 9 महीनों में दो स्वदेशी टीके विकसित किए। दुनिया के सबसे बड़े और तेज टीकाकरण अभियान के तहत 220 करोड़ खुराकें दी गईं। वैक्सीन मैत्री पहल के तहत, भारत ने 100 देशों को 30 करोड़ खुराकें प्रदान कीं, जिनमें से 48 देशों को निःशुल्क दी गईं। कोविड-19 के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को एक प्राप्तकर्ता के बदले वैश्विक दाता के रूप में स्थापित हुआ। ऑक्सीजन आपूर्ति और महामारी प्रबंधन में भारत की उपलब्धियों को वैश्विक मान्यता मिली है। यह सब अद्वितीय नेतृत्व और मानवीय दृष्टिकोण का परिणाम है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान मुंबई में 26/11 जैसा भयावह आतंकी हमला हुआ था और कांग्रेस सरकार उस समय केवल डोज़ियर लेकर पाकिस्तान के पास पहुंची थी, जो आज भी वहां पड़ा हुआ है। कांग्रेस पार्टी आतंकी हमले के बाद डोज़ियर लेकर दौड़ती रही, जबकि 26/11 के मुख्य आरोपी कसाब को जेल में बिरयानी खिलाई गई। इसके विपरीत, उरी और पुलवामा में आतंकी घटनाओं के बाद, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के भीतर आतंकियों को खत्म किया। पाकिस्तान इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया। लेकिन यहां विपक्षी नेता, खासकर कांग्रेस, पाकिस्तान पर हुए जवाबी हमलों का प्रमाण मांगते रहे। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करते-करते विपक्ष अब देश का विरोध करने पर उतर आया है। पहले सीमा पर गोलीबारी होने पर हमारे जवानों को काउंटर फायरिंग की अनुमति के लिए अलग-अलग स्तरों से मंजूरी लेनी पड़ती थी। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब सेना को स्पष्ट निर्देश हैं कि जहां से गोली चलती है, वहीं से तत्काल तब तक जवाब दिया जाए, जब तक सीमापार से गोली चलाने वाला शांत हो जाए।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा इतनी सशक्त हो गई है कि किसी आतंकवादी के घोषित होने के बाद, उस आतंकवादी की उम्र अब मात्र 1-1.5 सप्ताह रह गई है। यह मजबूत सुरक्षा व्यवस्था आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ नीतियों का परिणाम है। यूपीए शासन में उनके रक्षा मंत्री सीमा पर सड़कों का निर्माण करने से डरते थे कि कही आतंकवादी उसका उपयोग कर ले। इसके विपरीत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सीमाओं पर हजारों किलोमीटर की सड़कें बनवाईं, जिससे अब भारतीय सेना मात्र 1.5 दिन के भीतर सीमाओं पर पहुंचकर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार रहती है। आंतरिक सुरक्षा के संदर्भ में भी मोदी जी की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किये है। जबकि यूपीए के शासन में तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे खुद कश्मीर के लाल चौक जाने से डरते थे। लेकिन आज, मोदी जी के नेतृत्व में आंतरिक सुरक्षा पर हुए अभूतपूर्व कार्यों की बदौलत महाराष्ट्र का सामान्य नागरिक भी रात में कश्मीर के लाल चौक पर बेफिक्र होकर घूम सकता है। यह बदलाव देश के नेतृत्व में आए परिवर्तन का प्रमाण है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास H.I.R.A. माध्यम से किया जा रहा है। H से Highway, I से Internet, R से Railways और A से Airways इन 4 सूत्री पहलुयों से विकास का कार्य हो रहा है। देश में 1,46,000 किलोमिटर के हाईवे बनाए जा चुके है, जिसके अंदर 4 लेन, 6 लेन, एक्स्प्रेसवे और ऐलीवेटिड रोड बनाए जा रहे है। केवल महाराष्ट्र के अंदर 13,000 किलोमिटर की सड़के बनाई जा रही है, 4 ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेसवे बनाए जा रहे है जिसमें दिल्ली-मुंबई, इंदौर-हैदराबाद, सूरत-नासिक-अहमदनगर और सोलापूर-नासिक शामिल है। मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने के लिए अटल सेतु बनाया गया है। देश के अंदर इंटरनेट के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। अबतक 6 लाख 83 हजार किलोमीटर की ऑप्टिकल फाइबर केवल बिछाई जा चुकी हैं, 2 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है जिसमें महाराष्ट्र की 8 हजार 975 पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी हैं। कांग्रेस देश के लोगों को अनपढ़ कहती थी, कांग्रेस का कहना था कि भारत में इंटरनेट का कोई काम नहीं है लेकिन आज देश का युवा ऑप्टिकल केबल से जुड़ी पंचायतों से ही नौकरी और शिक्षा के फॉर्म भर रहा है। आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मोबाइल से बात कर रही हैं, गांव की यह तस्वीर बदलता हुआ भारत है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आज सामान्य व्यक्ति यूपीआई के माध्यम से खरीद कर रहा है, पूरे विश्व में होने वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के 45% ट्रांजेक्शन भारत में होते हैं। देश में 100 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं, 97% रेलवे स्टेशन इलेक्ट्रीफाइड हो गए हैं, महाराष्ट्र का रलवे बजट 13 गुना बढ़ा दिया गया है, पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे जो आज बढ़कर 158 हो गए हैं, नवी मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट भी 2025 तक पूरी तरह से चलने लगेगा, हर दृष्ठि से राज्य और देश में विकास कार्य हुए हैं। नीति आयोग ने बताया है कि आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं, भारत की अतिगरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है, यह इस लिए संभव हुआ है क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश की 80 करोड़ जनता को निशुल्क राशन दे रहे हैं। महाराष्ट्र में 6 करोड़ 53 लाख लोगों को पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन दिया जा रहा है, जिसमें ठाणे के 1 लाख 85 हजार लोग लाभ ले रहे हैं। आयुष्मान भारत के तहत देश की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को सालाना 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जा रहा है और 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ मकान बनाए गए जिसमें ठाणे में 30 हजार और महाराष्ट्र में 28 लाख घर बने हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि टैक्स हस्तांतरण चार गुना बढ़ गया है और महाराष्ट्र को मिलने वाले अनुदान में 3.5 गुना की वृद्धि हुई हैपुणे मेट्रो, नासिक मेट्रो, मुंबई मेट्रो और नवी मुंबई मेट्रो का विकास और विस्तार हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के केवल 4 महीनों में ही 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। नागपुर में एम्स खोला गया है, भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि लड़की बहिन योजना के तहत दी जाने वाली ₹1500 की राशि को बढ़ाकर ₹2100 किया जाएगा, किसान सम्मान निधि को 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाएगा, गरीबों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था की जाएगी और 10 लाख बच्चों को ट्यूशन के लिए हर महीने 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 15,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, श्री एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। अघाड़ी सरकार ने अटल सेतु, एयरपोर्ट, मेट्रो और कॉस्टल रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को रोकने का काम किया, लाडली लक्ष्मी योजना के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है, इनके गठबंधन का नाम भले हीअघाड़ीहो, लेकिन उनका कामपिछाड़ीहै। हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस ने सार्वजनिक और निजी निविदाओं में अल्पसंख्यकों को 4% आरक्षण देने के लिए एक नया कानून बनाने कार्रवाई कर रहा है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के हक का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे रही है। तेलंगाना सरकार ने भी यही किया है, जबकि भाजपासबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मंत्र पर कार्य करती है। राहुल गांधी अक्सर संविधान हाथ में लेकर घूमते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने संविधान कभी पढ़ा नहीं है। डॉ. भीम राव अंबेडकर धार्मिक आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन राहुल गांधी ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण को धार्मिक अल्पसंख्यकों को दे देना चाहते हैं, कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी एक बार कहा था कि मुस्लिम अल्पसंख्यकों का देश के संसाधनों परपहला अधिकारहै।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारतीय संविधान के तहत शपथ ली गई, इसके बावजूद विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन जम्मू-कश्मीर अब भारत का अविभाज्य अंग है और इसे कोई अलग नहीं कर सकता। इंडी गठबंधन भारत में रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों को बसाने की कोशिश कर रहा है। बालासाहेब ठाकरे ने एक बार कहा था कि वो कभी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन उद्धव ठाकरे आज कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। जेएनयू में नारे लगाए गए 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' और  'भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह'। इसके दूसरे दिन ही राहुल गांधी उन्हीं लोगों के साथ हाथ मिलाते हैं और उनका समर्थन करते हैं। नारे लगाए जाते हैं किअफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। संसद पर हुए हमले के मास्टरमाइंड के कातिल यानी सर्वोच्च न्यायालय के जज और भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति के लिए इस तरह के नारे लगाए गए लेकिन राहुल गांधी ऐसे देशविरोधी तत्वों के साथ खड़े होते हैं। राहुल गांधी कीमोहब्बत की दुकानमेंनफरत का सामानबेच रहे हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बताया था कि सोनिया गांधी बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के लिए आंसू बहाती हैं। कांग्रेस हमेशा ओबीसी चैंपियन बनती है लेकिन काका कालेलकर रिपोर्ट को राहुल गांधी के परदादा और दादी ने कभी लागू नहीं किया, मंडल आयोग पर भी उनकी दादी और पिता ने कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस को यह जवाब देना होगा कि राजीव गांधी फाउंडेशन, सोनिया गांधी द्वारा संचालित नेशनल एडवाइजरी काउंसिल, और कांग्रेस कार्यसमिति में कितने ओबीसी शामिल हैं? हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ओबीसी समुदाय से हैं और मंत्रिमंडल में 27 मंत्री भी ओबीसी समुदाय से हैं। महाराष्ट्र में श्री एकनाथ शिंदे और श्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में अच्छा काम किया है। पहले महाअघाड़ी सरकार के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भेजा गया पैसा भ्रष्टाचार में इस्तेमाल होता था, अब डबल इंजन सरकार में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजा गए पैसा सीधे लोगों तक पहुंचता है और विकास कार्यों में लगता है। श्री नड्डा ने महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए स्थानीय उम्मीदवारों को विजयी बनाकर राज्य में पुनः महायुती की सरकार बनाने की अपील की।

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन